सार
नए पश्चिमी विक्षोभ के बनने से प्रदेश में फिर हो सकती है बारिश लेकिन ये पिछले विक्षोभ से कमजोर रहने के कारण कुछ ही हिस्सों को भिगाएगा। बाकी जिलों में लू के चपेट में ही रहेगे।
सीकर. राजस्थान में पश्चिमी विक्षोभ का असर खत्म होने के साथ बरसाती गतिविधियां खत्म हो गई है। गुरुवार को भी अंचल में मौसम शुष्क बना हुआ है। लेकिन, इस बीच एक नए पश्चिमी विक्षोभ से प्रदेश के फिर से भीगने की संभावना बनी है। जिसका असर शुक्रवार से देखने को मिल सकता है। इसे लेकर मौसम विज्ञान केंद्र ने येलो अलर्ट जारी किया है। मौसम रिपोर्ट के अनुसार शुक्रवार को भरतपुर व जयपुर संभागों तो 28 व 29 मई को भरतपुर व जयपुर के अलावा पश्चिमी राजस्थान के बीकानेर संभाग में कहीं-कहीं बादलों की गरज के साथ बरसात हो सकती है। जिसके साथ धूलभरी आंधी भी देखने को मिलेगी। हालांकि पश्चिमी राजस्थान के ज्यादातर इलाके इस दौरान लू की चपेट में भी रहेंगे
जिलेवार यूं रहेगा मौमस
मौसम विज्ञान केंद्र के जयपुर के अनुसार मौसमी सिस्टम के अनुसार शुक्रवार को जयपुर व भरतपुर संभाग के कुछ जिलों में हल्की बरसात होने के आसार हैं।जबकि पश्चिमी राजस्थान के बीकानेर, जोधपुर, जैसलमेर और गंगानगर जिलों में इस दौरान गर्म लहर (लू) चलेगी।
इसी तरह 28 मई को पूर्वी राजस्थान के अलवर, भरतपुर, धौलपुर, करौली, झुंझुनूं, टोंक व सवाई माधोपुर जिलों में 30 से 40 किलोमीटर गति की हवाओं के साथ बारिश हो सकती है। वहीं, बीकानेर, चूरू, गंगानगर व हनुमानगढ़ जिलों में धूलभरी आंधी के साथ कहीं कहीं लू चलने की आशंका है।
इसके बाद 29 मई को फिर पूर्वी राजस्थान के अलवर, भरतपुर, धौलपुर, करौली, टोंक व सवाई माधोपुर जिलों में 30 से 40 किलोमीटर की हवाओं सहित हल्की बरसात व पश्चिमी राजस्थान के बीकानेर, चुरू, हनुमानगढ़ व गंगानगर जिले में धूलभरी आंधी चलेगी। बाकी जगह मौसम साफ रहेगा।
कमजोर रहेगा विक्षोभ
इधर, स्काईमेट रिपोर्ट ने भी प्रदेश में नए पश्चिमी विक्षोभ की सक्रियता की भविष्यवाणी की है। हालांकि रिपोर्ट के अनुसार ये विक्षोभ पिछले विक्षोभ से काफी कमजोर रहेगा। जिसका असर चुनिंदा जिलों में बूंदाबांदी तक सीमित रह सकता है। बाकी जगह मौसम साफ रहेगा। जहां तापमान में भी बढ़ोत्तरी दर्ज होगी।
इसे भी पढ़े- राजस्थान में सुहाना मौसम : 40 से 50 किमी रफ्तार से चल सकती हैं हवाएं, गरज-चमक के साथ होगी झमाझम बारिश