सार

अधिकारियों के साथ बदसलूकी और सरकारी काम में बाधा डालने को लेकर पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है। इस मामले में तीन लोगों की गिरफ्तारी भी की गई है। उन पर कार्रवाई की जा रही है। पुलिस का कहना है कि पकड़े गए लोगों पर कड़ा एक्शन लिया जाएगा।

सीकर : राजस्थान (Rajasthan) के सीकर (Sikar) जिले में बिजली की चोरी रोकने वाले अधिकारियों को जान जोखिम में डालकर काम करना पड़ रहा है। बिजली चोरी रोकने के लिए फील्ड में उतरने पर लोग उन्हें बंधक बना रहे हैं तो कहीं पथराव कर रहे हैं। ताजा मामला धोद के लाडवा गांव और शहर के व्यापारियान मोहल्ला से सामने आया है। जहां एक जगह सतर्कता दल के सदस्यों को लोगों ने बांधकर पीट दिया तो दूसरी ओर मारपीट करते हुए उनकी गाड़ियों में तोडफ़ोड़ कर दी। पुलिस थाने में रिपोर्ट के बाद पुलिस ने तीन लोगों को गिरफ्तार कर जांच शुरू कर दी है। 

फोटो ली तो नाराज हुए लोग
धोद के लाडवा गांव में बिजलीकर्मियों के साथ हुई मारपीट को लेकर धोद सहायक अभियंता रविन्द्र सिंह ने पुलिस थाने में राजकार्य में बाधा का मुकदमा दर्ज करवाया है। थानाधिकारी राकेश कुमार ने बताया कि लाडवा के पास जाखड़ों की ढाणी में मंगलवार को बिजली चोरी रोकने सतर्कता दल पहुंचा तो ढाणी के रतनलाल, नेमीचंद और भानाराम बिजली की चोरी करते पाए गए। इस पर जब सतर्कता दल ने मोबाइल से उनकी फोटो खींचनी शुरू की तो आसपास के लोग विरोध करते हुए मौके पर पहुंच गए।  वे टीम के साथ धक्का मुक्की करते हुए मारपीट करने लगे। बाद में उन्हें बंधक बनाकर मोबाइल छीन लिया। फोटो डिलीट कर काफी देर बाद उन्हें छोड़ा गया।

शहर गाड़ी में तोड़फोड़-मारपीट
इधर, शहर के व्यापारियान मोहल्ला में भी बिजली कर्मियों व उनकी गाडिय़ों को निशाना बना लिया गया। एएसआई हिदायत अली ने बताया कि मोहल्ले में फारुक के घर बिजली चोरी की सूचना पर कनिष्ठ अभियंता नितेश कुमार के नेतृत्व में बिजली विभाग की टीम मंगलवार दोपहर को व्यापारियान मोहल्ले में गई थी। यहां फारुक और उसके बेटो रहून, इरफान और अन्य ने बिजली कर्मचारियों से मारपीट की। आरोपियों ने उनकी सरकारी गाड़ी में भी तोड़फोड़ की। इस दौरान वहां लोगों की भीड़ जमा हो गई। बाद में सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने रहून, इरफान और फारुक को शांति भंग के आरोप में गिरफ्तार कर लिया। मामले में जेई ने बिजलीकर्मियों के साथ मारपीट और सरकारी काम में बाधा डालने का मुकदमा कोतवाली थाने में दर्ज करवाया है।