सार
मिठाई की बंद दुकान से खून बहता देखकर कॉलोनी में दशहत फैल गई। पुलिस को बुलाया और शॉप का शटर तोड़कर देखा तो अंदर का नजारा देख सबके उड़े होश। जांच में जुटी पुलिस।
सीकर. राजस्थान के सीकर शहर के अंबेडकर नगर में एक हलवाई की बंद दुकान से खून बहता देख कॉलोनी में सनसनी फैल गई। दुकान के अंदर से भयानक बदबू भी आ रही थी। इस पर आसपास के लोगों ने पुलिस को इसकी जानकारी दी। जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शटर तोड़कर देखा तो उसमें हलवाई महेश कुमार रोहलन का शव फंदे से लटका मिला। जिसे पुलिस ने नीचे उतारकर पोस्टमार्टम के लिए एसके अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया। पुलिस पहली नजर में मामले को सुसाइड मान रही है।
अंदर से ताला लगाकर कल लगाई फांसी, परिजनों ने देखा खून
मृतक महेश कुमार रोहलन की हलवाई की दुकान उसके घर के पास ही है। कल दोपहर से ही वह घर से गायब था। दुकान भी बंद थी। पुलिस का कहना है कि महेश ने रविवार दोपहर को ही दुकान बंद कर अंदर से ताला लगा लिया था। इसके बाद उसने फंदे पर झूलकर आत्महत्या कर ली। सोमवार सुबह जब परिजन दुकान के बाहर सफाई कर रहे थे तभी दुकान के अंदर से खून बहकर बाहर निकलता दिखा। दुकान के अंदर से भयानक बदबू भी आई। जिसकी सूचना उन्होंने पुलिस को दी।
कारण ढूंढ रही पुलिस
कोतवाली थानाधिकारी कन्हैयालाल ने बताया कि 32 वर्षीय मृतक महेश कुमार अंबेडकर नगर में मातेश्वरी मिष्ठान भंडार के नाम से हलवाई की दुकान चलाता था। जिसने अपनी ही दुकान में फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। सूचना पर पहुंची पुलिस ने दुकान का शटर तोड़कर देखा तो शव फंदे से लटका मिला। जिसे नीचे उतारकर पोस्टमार्टम करवाया गया है। पुलिस महेश के सुसाइड के कारणों का पता लगा रही है। थानाधिकारी ने बताया कि मृतक के पास से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है। ना ही परिजन इस संबंध में खुलकर बोल रहे हैं। ऐसे में ये जांच का विषय है कि किन परिस्थितियों में महेश को आत्महत्या के लिए मजबूर होना पड़ा।
शादियों के ऑर्डर करता था बुक
मृतक महेश कुमार की दुकान अच्छी चलती थी। वह रोजमर्रा में मिठाइयां बनाने के साथ शादियों के भी ऑर्डर लेता था। हालिया शादियों के भी कई ऑर्डर उसने ले रखे थे। लेकिन, रविवार दोपहर को ही वह अचानक घर से गायब हो गया। रात को घर नहीं आने पर भी परिजनों ने उसके किसी शादी में होने का ही अनुमान लगाया। लेकिन, सुबह जब दुकान से खून बहा तो उसकी मौत भनक परिजनों को लगी। जानकारी के अनुसार मृतक का एक बेटा और और एक बेटी है।