सार
राजस्थान के सिरोही शहर के सरकारी हॉस्पिटल से सनसनीखेज मामला सामने आया है। यहां एक नवजात को बेड से डॉग उठाकर ले जाने लगा। उसका रोना वहां इलाज कराने एक महिला उस कुत्ते के मुंह से छुड़ाया। इस पूरी घटना में हॉस्पिटल विभाग की बड़ी चूक सामने आई है।
सिरोही (sirohi). राजस्थान में सरकारी अस्पतालों में ज्यादातर दवाइयां और जांचे बिल्कुल निशुल्क है। राजस्थान ही ऐसा राज्य है जहां पर दवाइयां और अन्य चिकित्सकीय सेवाएं सरकारी अस्पतालों में मुफ्त है। उसके बावजूद भी कुछ सरकारी कार्मिकों की लापरवाही के कारण राजस्थान सरकार की यह सबसे बड़ी योजना सवालों के घेरे में आ जाती है। राजस्थान के सिरोही जिले से आज इसी तरह का एक मामला सामने आया है। अस्पताल स्टाफ की गलती के कारण एक नवजात बच्चे की जान जाते-जाते बची। इस पूरी घटना की जांच के आदेश दे दिए गए।
महिला हॉस्पिटल का है पूरा मामला
दरअसल जिले के महिला अस्पताल की यह पूरी घटना है। एक नवजात बच्चा आज अस्पताल में बेड पर सो रहा था। उसके परिवार के सदस्य उस समय वहां नहीं थे। इसी दौरान अचानक एक कुत्ता अस्पताल के इस वार्ड में घुस गया। वह उस बेड तक पहुंचा जहां नवजात बच्चा सो रहा था। उसने धीरे से बच्चे का एक हाथ मुंह में दबाया और उसे बेड से घसीटता हुआ अपने साथ वार्ड के बाहर तक ले आया।
डॉग के मुंह में बच्चे का हाथ देख महिला मदद को दौड़ी
नजदीक के वार्ड से एक महिला अपना ब्लड टेस्ट कराने के लिए जा रही थी। जब बच्चा चोट लगने के कारण जोर जोर से रोने लगा तो महिला ने बच्चे को संभाला। देखा तो पता चला कि कुत्ता बच्चे का हाथ पकड़ कर खींच रहा है। इस पर महिला ने शोर मचा दिया। वहां अन्य लोग आ गए और उन्होंने कुत्ते को वहां से भगाया। बाद में इसकी सूचना अस्पताल प्रबंधन को दी गई और बच्चे को आईसीयू में भर्ती कराया गया।
बच्चे की फिर से होगी प्रॉपर जांच
बच्चे के बारे में कुछ देर पहले ही अस्पताल के चिकित्सकों ने जानकारी साझा की है कि उसकी हालत फिलहाल खतरे से बाहर है। लेकिन हाथ एवं शरीर में चोटों के गंभीर निशान हैं। कल बच्चे की अन्य जरूरी जांच भी कराई जाएगी ताकि उसके स्वास्थ्य के बारे में पूरी जानकारी मिल सके। पर हॉस्पिटल के अंदर हुई इस घटना से हॉस्पिटल विभाग की बड़ी चूक सामने आई है।
अस्पताल के वार्डों में आवारा जानवरों के घुसने का यह पहला मामला नहीं है। इससे पहले भी राजस्थान के अस्पतालों में कई बड़ी घटनाएं हो चुकी है। कोटा के एक सरकारी अस्पताल में तो एक बेहोश महिला की पलकों को चूहों ने कुतर लिया था। दौसा जिले के सरकारी अस्पताल में सांडों के बीच में लड़ाई से बवाल मच गया था। कुत्ते और गाय घूमने के दर्जनों वीडियो सामने आ चुके हैं।