सार

राजस्थान के बीकानेर जिले से दुखद खबर सामने आई है। जहां तेज रफ्तार में जा रही एक पिकअप अचानक बीच सड़क पर पटल गई। जिसमें तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं दर्जनभर से ज्यादा लोग गंभीर रुप से घायल हैं। 

बीकानेर. राजस्थान के बीकानेर जिले से बड़ा हादसा सामने आया हैं। एक पिकपअ चालक की लापरवाही के चलते तीन लोगों ने बीच सड़क दम तोड़ दिया। उनमें एक मासूम बच्ची भी शामिल है। साथ ही 16 सवारियां घायल भी हो गई, जिनमें 5 की हालत बेहद गंभीर बताई जा रही है। एक्सीडेंट की खबर लगते ही मौके पर पुलिस पहुंची और शव बरामद कर घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया।

दो गांव में रहने वाले लोग सवार थे पिकअप में, बच्चे भी थे शामिल
शुरुआती जांच के आधार पर पुलिस ने बताया कि बीछवाल थाना क्षेत्र में हुसनसर और गैरसर दो गावों के कई लोग इस पिकअप में सवार थे। चालक समेत बीस सवारियां पिकअप में ठूंस ठूस कर भरी हुई थीं। गांव से बाहर निकलने के बाद पिकअप मुख्य सड़क पर पहुंची ही थी कि इसी दौरान बेकाबू होकर पलट गई। यह हादसा आज दोपहर करीब बारह बजे बीकानेर के बीछवाल थाना क्षेत्र में हुआ। पिकअप के नीचे दबने से चार साल की सुमन ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। वहीं  दो अन्य सवारियां मांगीलाल और मोहन ने भी मौके पर ही मौत हो गई।

सड़क पर लाशों के चीथड़े बिखर गए
राहगीरों ने बताया की एक्सीडेंट इतना भयानक था कि हादसे के बाद सड़क पर लाशों के चीथड़े बिखर गए। वहीं कई लोग बुरी तरह हो गए और खून से लथपथ हालत में चीखते रहे। अस्पताल में चीख पुकार मचती रही। सदस्यों केा पीबीएम अस्पता के ट्रोमा सेंटर में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने बताया कि पिकअप में एक ही परिवार के लोग सवार थे। वे बीकानेर शहर की ओर खरीदारी करने आ रहे थे। परिवार में इसी महीने शादी का आयोजन होने वाला था। लेकिन अब मातम पसरा हुआ है।