सार
राजस्थान में दो ट्रक ड्राइवर एक पुल पर पानी के तेज बहाव में फंस गए थे, जिनकी मदद करने के लिए ग्रामीणों अपनी जान जोखिम डाल दी और दोनो ट्रक ड्राइवरों के सुरक्षित बाहर निकला लिया।
सवाईमाधोपुर (राजस्थान). जहाँ लोग बिना किसी स्वार्थ के किसी की मदद करने के लिए नहीं जातेे। लेकिन ऐसे में एक मिसाल पेश की है राजस्थान के सवाईमाधोपुर जिले के ग्रामीणों ने, जिसे जानकर आप भी उनकी तारीफ करेंगे। यहां दो ट्रक ड्राइवर एक पुल पर पानी के तेज बहाव में फंस गए थे, जिनकी मदद करने के लिए ग्रामीणों ने अपनी जान जोखिम में डाल दी और दोनो ट्रक ड्राइवरों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया।
अभी भी पुल में ही फंसे हैं ट्रक
जयपुर से सवाईमाधोपुर जा रहे दो ट्रक रविवार को बनास नदी के तेज बहाव में फंस गए। अपने ट्रकों को पानी में फंसा देखकर ट्रक ड्राइवरों ने मदद की गुहार लगानी शुरू कर दी, जिसके बाद ग्रामीण मदद के लिए सामने आए और अपनी जान जोखिम में डालकर ट्रक ड्राइवरों की जान बचा ली। हालांकि ट्रक अभी भी पुल पर ही फंसे हुए हैं। ट्रकों को पानी का बहाव कम होने पर क्रेन की मदद से बाहर निकाला जाएगा।
लोहे के पाइप लेकर जा रहे थे सवाईमाधोपुर
दोनो ट्रक लोहे के पाइप लेकर जयपुर से सवाईमाधोपुर जा रहे थे। बनास नदी में पानी का बहाव तेज था। इसके बावजूद ड्राइवरों ने ट्रक पुलिया में उतार दिए। बीच में पहुंचते ही ट्रक पानी के बहाव में बहने लगे और पुलिया से नीचे लटक गए। ट्रकों को पानी में फंसा देखकर दोनों ड्राइवर ट्रकों की छत पर चढ़ गए और मदद की गुहार लगाने लगे। ड्राइवरों की आवाज सुनकर ग्रामीण मौके पर पहुंचे और पुलिस को सूचना देकर मौके पर बुला लिया।
इस तरह किया रेस्क्यू
पुलिस के आने के बाद ग्रामीणों ने नदी के किनारे एक ट्रैक्टर खड़ा किया और ट्रैक्टर से रस्सी बांधकर रस्सी के सहारे कुछ ग्रामीण और पुलिसकर्मी ट्रकों की ओर बढ़े। इस दौरान ग्रामीण रस्सी को पुलिया के खंभों से बांधते चले और ट्रक तक पहुंचे। ट्रक के पास पहुंचकर ग्रामीणों ने रस्सी दोनों ड्राइवरों को पकड़ा दी और रस्सी के सहारे सभी वापस नदी के किनारे आ गए।
पानी का बहाव कम होने पर निकलेंगे ट्रक
टोंक जिले के बीसलपुर बांध से शुक्रवार को पानी बनास नदी में छोड़ा गया था। इसी वजह से पुलिया पर पानी का बहाव तेज हो गया जिसमें दोनों ट्रक फंस गए। पुलिया पर अभी भी पानी करीबन चार फीट की ऊंचाई पर तेजी से बह रहा है। पानी का बहाव कम होने के बाद ही दोनों ट्रकों को क्रेन और जेसीबी की मदद से बाहर निकाला जाएगा।