सार
उदयपुर कन्हैयाल हत्याकांड के मुख्य आरोपी गौस, रियाज और शेख को लेकर शनिवार को जयपुर से ये बड़ी खबर आई है। दूसरी बार रिमांड पूरी होने के बाद आज तीनों को किया गया था कोर्ट में पेश, अब तीनों को आज जेल भेजा।
जयपुर. उदयपुर के कन्हैया लाल हत्याकांड के मामले में शनिवार 16 जुलाई को जयपुर से बड़ी खबर आई है। हत्याकांड के मुख्य आरोपियों को शनिवार को एनआईए की टीम की ओर से कोर्ट में पेश किया गया । जयपुर में पेशी के बाद तीनों आरोपियों को आज जेल भेज दिया गया। अब तीनों आरेापियों को अजमेर की हाई सिक्योरिटी जेल में अपने चार साथियों के साथ बंद कर दिया गया है। एनआईए ने अपना काम लगभग पूरा कर लिया है।
गौस, रियाज और शेख को लाया गया था कोर्ट, अब जेल भेजा
मोहम्मद गौस, रियाज और मोहम्मद शेख को आज दूसरी बार कोर्ट में पेश किया गया था। एनआईए की टीम ने जयपुर स्थित कोर्ट में आज सवेरे करीब ग्यारह बजे तीनों को पेश किया और उसके बाद कोर्ट ने जेल भेजने के ऑर्डर कर दिए। एनआईए ने तीनों को दूसरी बार रिमांड पर लिया था। इससे पहले तीनों के चार अन्य साथियों को भी 12 जुलाई को कोर्ट में पेश किया गया था और उसके बाद कोर्ट ने चारों को जेल भेज दिया था।
28 जून से अब तक यह सब हो चुका है कन्हैया लाल केस में
28 जून को उदयपुर के कन्हैया लाल केस में अब तक सात आरोपी पकडे जा चुके हैं। सभी को जेल हो चुकी है। अफवाह फैलाने, सोशल मीडिया पर माहौल खराब करने वाले, धमकियां देने वाले करीब बीस से ज्यादा लोगों को प्रदेश भर से पकडा जा चुका है। वहीं कन्हैया लाल के दोनो बेटों को सरकारी नौकरी दी जा चुकी है। सरकार से 51 लाख रुपए की आर्थिक सहायत भी मिलने को है। साथ ही दिल्ली से भाजपा नेता कपिल मिश्रा ने भी जन सहयोग से जमा किए एक करोड रुपए कन्हैयाला की पत्नी के खाते में डलवा दिए हैं। इनके अलावा कई अन्य जन प्रतिनिधियों और समाज के लोगों ने आर्थिक सहायत की है।
यह भी पढ़े- अजमेर के गौहर चिश्ती का विवादित Video आया सामने, देखिए 2 मिनट में 5 बार लगे थे सिर तन से जुदा करने के नारे