सार

राजस्थान के उदयपुर जिले से एक दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है। जहां एक पत्नी इतनी क्रूर निकली की उसने पति की ऐसी मौत दी की पुलिस वालों के भी रोंगटे खड़े हो गए। पहले पति को कुल्हाड़ी से काटा फिर आंगन में उसकी लाश दफना दी। एक महीने बाद जब निकाला शव कंकाल बन चुका था।

उदयपुर (राजस्थान). पति आए दिन शराब पीकर मारपीट करता था, एक दिन पत्नी को गुस्सा आ गया। उसने पति को मार भी दिया और उसे दफना भी दिया। एक महीने तक पति का पता ही लापता हो गया। सोमवार को उस समय राज खुला जब पति के बड़े भाई को कुछ शक हुआ। आंगन को खुदवाया गया तो उसमें से भाई की लाश मिली। जो कि सिर्फ कंकाल ही बचा था। 

दिल दहला देगी राक्षस पत्नी की करतूत
रोंगटे खड़े कर देने वाली यह घटना उदयपुर जिले के परसाद थाना इलांके की है। पुलिस ने बताया कि करीब एक महीने पहले रूपाराम मीणा गायब हो गया था। अब उसकी लाश मिली है। उसकी हत्या के आरोप में उसकी पत्नी शारदा को अरेस्ट कर लिया गया है। शारदा ने अपने दो बच्चों के साथ मिलकर पति की हत्या कर दी थी। 

पहले पति को कुल्हाड़ी से काटा फिर आंगन में गाड़ दी लाश
पुलिस को शरदा ने बताया कि करीब एक महीने पहले पति शराब पीकर घर आया और उसके बाद मारपीट करने लगा। यह रोज का ही काम था इसलिए शारदा चुप रही। लेकिन उसके बाद पति ने शारदा के चरित्र पर शक किया और उसके बाद कुल्हाड़ी उठाकर हमला कर दिया। शारदा बाल बाल बची। लेकिन फिर उसने पति को दो बच्चों की मदद से काबू किया। पति को पीटा, कुल्हाड़ी से वार किए और फिर गला दबाकर मार दिया। किसी को पता नहीं चले इसलिए शव को घर के आंगन में ही गाड़ दिया। बाद में परिवार को कहा कि पति लापता हैं वे रात को आए ही नहीं। पुलिस को सूचना दी गई, पुलिस ने तलाश शुरु की लेकिन पति नहीं मिला। 

ऐसे हुआ शॉकिंग मर्डर का खुलासा...कंकाल बन चुका था शव
सोमवार को रूपाराम के बड़े भाई ने घर के नजदीक ही खेत में दुर्गंध महसूस की। उसने अपनी पत्नी और छोटे भाई की बहू शारदा को भी मौके पर बुलाया। जैसे ही शरदा से दुर्गंध की बात की तो वह भाग गई। बाद में उसे पुलिस की मदद से काबू किया गया। उसके बाद खेत में उस जगह को खुदवाया गया तो वहां से मानव कंकाल मिला। उसके बाद सारी कहानी खुलकर सामने आ गई। अब शारदा को जेल भेज दिया गया है।

यह भी पढ़ें-जरा सी गलती और उजड़ गया हसंता खेलता परिवार: सास-बहू और पोती की मौत, सबके लिए अलर्ट करती है ये न्यूज