सार

मुख्यमंत्री और उनकी टीम पांच दिन से इस कार्यक्रम को सफल बनाने की तैयारियों में जुटी हैं। कांग्रेस के दिग्गज नेता तीन दिनों तक पार्टी की दिशा और दशा तय करेंगे। कांग्रेस मिशन 2024 को फोकस करते हुए यह आयोजन कर रही है।

जयपुर :  राजस्थान (Rajasthan) के उदयपुर (Udaipur) में आज से चिंतन शिविर शुरू कर दिया गया है। तीन दिनों तक अलग-अलग चरणों में दिग्गज कांग्रेसी नेता आने वाले चुनावों में कांग्रेस की दशा और दिशा तय करेंगे। इस शिविर में भाग लेने के लिए राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ट्रेन से पहुंचे। उसके बाद लग्जरी बस में बैठकर होटल के लिए रवाना हो गए। उनके स्वागत के लिए उदयपुर में सैंकड़ों कांग्रेसी जमा हुए। कांग्रेस की सुप्रीमो सोनिया गांधी (Sonia Gandhi) भी इस आयोजन में शामिल होने दोपहर बाद विशेष विमान से पहुंचने वाली हैं। गौरतलब है कि राष्ट्रीय स्तर के इस आयोजन की तैयारियों को लेकर दिल्ली और राजस्थान के कई दिग्गज नेता उदयपुर में कैंप कर रहे हैं। इसमें सीएम अशोक गहलोत (Ashok Gehlot) भी शामिल हैं। 

400 से ज्यादा प्रतिनिधि शामिल होंगे
उदयपुर में शुरू हो रहे कांग्रेस के राष्ट्रीय चिंतन शिविर में शिरकत करने के लिए 400 से ज्यादा प्रतिनिधि कल शाम पांच बजे से आना शुरू हो गए। अधिकतर आज सवेरे तक पहुंच गए। अलग-अलग राज्यों से प्रतिनिधियों का पहुंचना अब भी जारी है। ट्रेनों और फ्लाइट के जरिए प्रतिनिधि उदयपुर पहुंच रहे हैं। पार्टी के राष्ट्रीय संगठन महामंत्री केसी वेणुगोपाल और कांग्रेस के अग्रिम संगठनों के अध्यक्ष भी राहुल गांधी के साथ ट्रेन से उदयपुर पहुंचे हैं। 

एयरपोर्ट और रेलवे स्टेशन के बाहर भव्य स्वागत
कांग्रेस चिंतन शिविर की व्यवस्था संभाल रहे नेताओं की मानें तो  उदयपुर के डबोक एयरपोर्ट और उदयपुर के रेलवे स्टेशन पर चिंतन शिविर में भाग लेने आ रहे हैं। नेताओं और प्रतिनिधियों का राजस्थानी परंपरा के अनुसार स्वागत किया गया है। उनके सम्मान में लोक कलाकारों ने लोक नृत्य प्रस्तुत किए। पगड़ी, साफा और माला पहनाकर उनका सम्मान किया। उसके बाद मेहमान अलग-अलग रेसोर्ट और होटलों में रवाना हो गए। 

खाने का स्वाद बढ़ाएंगे राजस्थान के व्यंजन 
इधर, कांग्रेस चिंतन शिविर देशभर से आने वाले प्रतिनिधियों को उत्तर भारतीय और दक्षिण भारतीय व्यंजनों के साथ ही राजस्थानी व्यंजन भी परोसे जाएंगे। मेहमानों को परोसे जाने वाले व्यंजनों में दाल.बाटी चूरमा, केर सांगरी की सब्जी और मिठाई में बीकानेरी रसगुल्ला को खाने के मेन्यू में शामिल किया गया है।

इसे भी पढ़ें-उदयपुर में कांग्रेस का तीन दिन का चिंतन शिविर, दंगों के बीच तैयारियों में जुटे सीएम अशोक गहलोत

इसे भी पढ़ें-BJP के इस दिग्गज नेता की उदयपुर में एंट्री से छूटे कांग्रेसियों के पसीने, पुलिस ने हाथ जोड़ वापस जाने को कहा