सार
मौसम विज्ञान केंद्र जयपुर ने प्रदेश में आज की बरसात को लेकर ऑरेंज व येलो अलर्ट जारी किया है। रिपोर्ट के अनुसार आज पूर्वी राजस्थान के अजमेर, भरतपुर, जयपुर, कोटा व उदयपुर संभाग तथा पश्चिमी राजस्थान के बीकानेर और जोधपुर में बारिश हो सकती है।
जयपुर. राजस्थान में भारी से अति भारी बारिश का दौर मंगलवार को भी जारी रहेगा। इस दौरान पूर्वी व पश्चिमी राजस्थान के कई जिलों में मेघ गर्जन व वज्रपात के साथ तेज बारिश की संभावना है। कुछ जिलों में हल्की से मध्यम बारिश भी होगी। इसे लेकर मौसम विज्ञान केंद्र जयपुर ने ऑरेंज व येलो अलर्ट जारी किया है। रिपोर्ट के अनुसार आज पूर्वी राजस्थान के अजमेर, भरतपुर, जयपुर, कोटा व उदयपुर संभाग तथा पश्चिमी राजस्थान के बीकानेर और जोधपुर संभागों में अधिकांश स्थानों पर बरसात की संभावना है। तो कहीं हल्की तो कहीं भारी से अति भारी गति से बरस सकती है।
मंगलवार को यहां बरसात का अलर्ट
मौसम विज्ञान केंद्र जयपुर ने प्रदेश में आज की बरसात को लेकर ऑरेंज व येलो अलर्ट जारी किया है। ऑरेंज अलर्ट के अनुसार अजमेर, राजसमंद, सिरोही तथा पश्चिमी राजस्थान के जालौर, जोधपुर, नागौर व पाली जिलों में कहीं-कहीं मेघ गर्जन पर वज्रपात के साथ भारी से अति भारी बरसात हो सकती है। जबकि येलो अलर्ट के अनुसार पूर्वी राजस्थान के बूंदी, जयपुर, झुंझुनूं, कोटा, सीकर, टोंक व उदयपुर व पश्चिमी राजस्थान के बाड़मेर, बीकानेर, चूरू व जैसलमेर जिलों में भारी बारिश तथा पूर्वी राजस्थान के भीलवाड़ा व दौसा में जिलों में मेघ गर्जन व वज्रपात के साथ कहीं-कहीं हल्की बारिश हो सकती है।
बुधवार से कम हो जाएगा असर
मौसम विभाग के अनुसार प्रदेश में बुधवार से मानसूनी गतिविधियां कम होना शुरू हो जाएगी। बुधवार को पूर्वी राजस्थान के अजमेर, भीलवाड़ा, राजसमंद व उदयपुर तथा पश्चिमी राजस्थान के नागौर में हल्की तथा पूर्वी राजस्थान के सिरोही व बाड़मेर तथा पश्चिमी राजस्थान के बाड़मेर, बीकानेर, जैसलमेर, जालौर, जोधपुर व पाली जिले में कहीं-कहीं भारी बारिश हो सकती है।
गर्मी से मिली राहत
प्रदेश में लगातार सक्रिय मानसून की वजह से अब पश्चिमी राजस्थान में भी गर्मी से राहत मिली है। सोमवार को अधिकतम तापमान में भी कमी दर्ज हुई। जो सबसे ज्यादा हनुमानगढ़ के संगरिया में 35.7 डिग्री दर्ज हुआ। इसके बाद श्रीगंगानगर व चूरू में तापमान 35 डिग्री दर्ज हुआ।
इसे भी पढ़ें- राजस्थान में भारी बारिश का अलर्ट: 15 जिलों में होगी जोरदार बरसात, जानें आपके यहां क्या है मानसून अपडेट