सार

राजस्थान में भीषण गर्मी का सितम शुरु हो चुका है। वेदर डिपार्टमेंट ने भयंकर गर्मी का अलर्ट जारी किया है। मौसम विशेषज्ञों का कहना है कि यह पहली बार देखने में आ रहा है कि अप्रेल के महीने में इतना पारा चढ़ रहा है। बीते चौबीस घंटे में कई जिलो का पारा 45 डिग्री को क्रॉस कर गया है।

जयपुर. पाकिस्तान की ओर से आ रही हवाओं ने राजस्थान को जला दिया है। आज, कल और परसो. तीन दिन के लिए राजस्थान के मौसम विभाग ने भी हीट वेव को लेकर अलर्ट जारी किए हैं। इस बीच अप्रेल महीने में पहली बार रिकॉर्ड सामने आए हैं कि जब किसी जिले का पारा 47 डिग्री के नजदीक तक जा पहुंचा है। बीती रात जयपुर समेत कई जिलों की सीजन की सबसे गर्म रात रही है। ऐसी... कूलर... पंखे सब हांफ गए और लोग रातों में करवटें बदलते रहे। आने वाले तीन दिन और ज्यादा खतरनाक रहने वाले हैं। 

धौलपुर जिला रहा सबसे गर्म, अधिकतर जिले 43 से 46 डिग्री पारे के बीच
मौसम विशेषज्ञों का कहना है कि यह पहली बार देखने में आ रहा है कि अप्रेल के महीने में इतना पारा चढ़ रहा है। बीते चौबीस घंटे में कई जिलो का पारा 43 डिग्री को क्रॉस कर गया है। ऐसा ही चलता रहा तो आने वाले दिनों में औसत पारा 45 तक पहुंच सकता है। चौबीस घंटों के दौरान 46.6 डिग्री पारे के साथ धौलपुर जिला सबसे गर्म रहा है। उसके बाद बांसवाड़ा 46.3, गंगानगर 45.7, चूरू 45.6 , पिलानी 44.8, बाडमेर 44.4,  फलौदी 44.6,, बीकानेर 45,  गंगानगर 45,7, बूंदी 44.6, हनुमानगढ़ 45,6 डूंगरपुर 45, करौली 45,7  जैसलमेर 43.5, जोधपुर 43 और अजमेर का पारा 43.3 रहा है। 

इन जिलों के लिए अलर्ट जारी, जरुरी होने पर ही घर से बाहर निकलें
मौसम विज्ञानियों के अनुसार आने वाले दिनों में पारा एक से दो डिग्री और बढ़ सकता है। आने वाले तीन से चार दिनों में जरुरी होने पर ही घर से बाहर निकलने की सलाह दी जा रही है। जयपुर क अलावा जोधपुर और  बीकानेर संभाव के जिलों में गर्म हवाएं चलने का अलर्ट है। 25 से तीस किलोमीटर प्रति घंटा से गर्म हवाएं दिन और रात में चल सकती हैं। साथ ही कहीं कहीं जिलों में बादल भी रह सकते हैं और बादलों की गर्जन के बीच हल्की बौछारें भी गिर सकती हैं जो कि पारे को काबू में करने की जगह उसे और बढाएंगी।  झुंझुनूं, सीकर, बीकानेर, बाड़मेर, चूरू, जैसलमेर, नागौर, भरतपुर, धौलपुर,  बाड़मेर, बीकानेर, जोधपुर, जयपुर समेत बीस से भी ज्यादा जिलों मंे तेज हवाएं झुलसा सकती हैं।

यह भी पढ़ें-पधारो म्हारे देश...लेकिन सोच समझकर, क्योंकि राजस्थान में 7 करोड़ लोगों के जले पर नमक डाल रही सरकार, मचा हाहाकार

यह भी पढ़ें-इस गर्मी में राजस्थान जा रहे हों तो सावधान, शुरू हो रहा प्रकृति का कहर, जानकारी के लिए पढ़िए ये खबर