सार

राजस्थान में आए दिन महिलाओं के साथ अत्याचारों के मामले में सामने आ रहे हैं। अब एक साथ राजधानी जयपुर में रेप के तीन केस दर्ज हुए हैं। तीनों मामलों में आरोपियों के खिलाफ नामजद केस दर्ज कराए गए हैं। 

जयपुर. राजधानी जयपुर में रेप के तीन केस दर्ज हुए हैं। शास्त्री नगर, चित्रकूट और खोह नागोरिया थाने में दर्ज केसेज की जाचं पुलिस कर रही है। तीनों मामलों में आरोपियों के खिलाफ नामजद केस दर्ज कराए गए हैं। जांच के बाद अब पुलिस आरोपियों तक पहुंचने का प्रयास कर रही है। जयपुर के चित्रकूट थाना क्षेत्र में दर्ज मामले के बारे में पुलिस ने बताया कि 24 वर्षीय महिला के साथ रेप करने और देह शोषण का मामला सामने आया है। आरोपी विनोद नाम का युवक है जो पीड़िता के पड़ोस में रहता है। पीडिता की सास और परिवार से उसके अच्छे संबध हैं। 

छत कूदकर आता पड़ोसी और करने लगता दरिंदगी
दरअसल, पीडिता के बच्चे नहीं होने पर सास ने पड़ोसियों के कहने पर एक गायनी डॉक्टर को बहू को दिखाया था। पड़ोसी भी उस समय साथ था। डॉक्टर की पर्ची में मोबाइल नंबर डालने के बहाने आरोपी ने पीडिता के नंबर सेव कर लिए और उसके बाद उसे परेशान करने लगा। कुछ दिन पहले छत कूदकर विनोद पीडिता के यहां आ गया। उसका मुंह बांधकर और हाथ पैर बांधकर रेप किया। वीडियो बनाए और उसके बाद देह शोषण का यह सिलसिला जारी रहा। पीड़िता का पति काम पर चला जाता और सास एवं ससुर दुकान पर चले जाते थे। इसी का फायदा उठाकर आरोपी आता और दरिदंगी करता। पीडिता ने तीन दिन पहले ही परिवार को इसकी जानकारी दी। पीडिता को डर था कि विनोद उसके पति की जान ले लेगा। 

पति को जान से मारने की धमकी देकर किया रेप
उधर शास्त्री नगर थाना केस में सक महिला ने अपने मकान मालिक के खिलाफ केस दर्ज कराया है। पीडिता कहना है कि पति काम के सिलसिले में बाहर चले जाते और मकान मालिक मौका पाकर रेप करता। कई बार विरोध किया तो पति को मारने की धमकी दी और अश्लील वीडियो वायरल करने के नाम पर रेप करता। पीडिता ने इस बारे में पति को जानकारी दी और अब केस दर्ज कराया है। 

कई दिनों तक बंधक बनाकर की हैवानियत
वहीं खोह नागोरिया थाना क्षेत्र में हरियाणा के गुरुग्राम में रहने वाली एक युवती के साथ रेप करने का मामला सामने आया है। आरोपी शानु के खिलाफ काम के बहाने जयपुर बुलाकर कई दिनों तक बंधक बनाकर रेप करने का मामला दर्ज किया गया है। पीडिता की शिकायत जयपुर पुलिस ने दर्ज नही की तो वह वापस हरियाणा चली गई। वहां पर केस दर्ज कराया और अब हरियाण से जीरो नंबर की एफआईआर काटकर डाक से खोह नागोरियान थाना पुलिस को भेजी गई है।