सार

किडनैपर्स ने अभी तक किसी भी तरह का कोई संपर्क नहीं किया है। फैमिली के पास भी कोई फोन नहीं आया है। पुलिस हर स्तर पर युवक की तलाश कर रही है। सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं। गाड़ी नंबर के आधार पर किडनैपर्स तक पहुंचने की कोशिश है।

जोधपुर : राजस्थान (Rajasthan) के जोधपुर (Jodhpur) में दिनदहाड़े एक युवक का अपहरण हो गया। मामला बोरोनाडा थाना क्षेत्र का है। मंगलवार को युवक अपने एक साथी के साथ रोहिचा कला से आ रहा था। उस समय सालावास के पास एक कार में सवार लोगों ने उसकी बाइक रोकी और उसे जबरदस्ती अपने साथ बैठाकर ले गए। अपहृत युवक के साथी ने परिजनों को इसकी सूचना जिसके बाद परिजन थाने पहुंचे।

शहर में नाकाबंदी, आसपास के जिलों में तलाश
परिजन की शिकायत पर पुलिस ने तुरंत जोधपुर सहित सभी पुलिस जिलों में संदेश देकर नाकाबंदी करवाई है। कार पर पुलिस का लोगो भी लगा होने की बात भी सामने आ रही है। बताया जा रहा है कि पिछले दो तीन दिनों से गोविंद के पास सीकर से कुछ फोन भी आए थे। उसका किसी से पैसे का लेनदेन का मामला भी चल रहा है। अपहरण करने वालों ने फिलहाल कोई संपर्क नहीं किया है। गोविंद का फोन अभी स्विच ऑफ आ रहा है।

सीसीटीवी फुटेज की तलाश
एडीसीपी हरफूल सिंह ने बताया कि रोहिचाकला के रहने वाले गोविंद पुत्र रामलाल विश्नोई अपने साथ दिनेश के साथ सुबह करीब दस बजे मोटरसाइकिल से रोहिचा कला से आ रहा था। उस समय सालावास के पास एक स्विफ्ट कार में सवार लोगों ने उनका रास्ता रोका। कार में कुछ लेाग उतरे ओर गोविंद को जबरदस्ती अपने साथ ले गए। एडीसीपी के अनुसार गोविंद प्रतियो​गी परीक्षा की तैयारी कर रहा है। उसका किसी से पैसे का लेनदेन को लेकर विवाद है। संभवत इसके चलते ही उसका अपहरण हुआ है। दिनेश ने जो जानकारी दी है उसके अनुसार स्विफ्ट कार का नंबर जयपुर (Jaipur) का है, इसलिए सभी जगहों पर नाकाबंदी करवाई है। इसके अलावा अलग अलग रास्तों के टोल नाके पर भी सूचित किया गया है। जिससे फूटेज पर नजर रखी जा सके।

इसे भी पढ़ें-जोधपुर ज्वेलर अनिल सोनी को इस शख्स ने दी थी खौफनाक मौत, हुआ था किडनैप लेकिन जली मिली थी लाश

इसे भी पढ़ें-हे भगवान! न खेलो ऐसा पबजी: बेटे ने अपने हाथ-पैर बांधे, मुंह पर चिपकाया टैप, घरवालों को तस्वीर भेज कहा- बचा लो