सार

मां-बाप अपने बच्चों की खुशी के लिए क्या कुछ नहीं करते हैं। लेकिन औलाद रिश्ते का मूल्य कभी-कभी नहीं समझ पाते हैं। वो प्यार और लालच में इतने अंधे हो जाते हैं कि अपने जन्मदाता को नुकसान पहुंचाने से भी नहीं चूकते। ऐसी ही एक कहानी कानपुर से आई है।

रिलेशनशिप डेस्क. वो कभी मां की आंचल में सोई होगी...कभी पिता की उंगली थाम चलना सीखा होगा। लेकिन उसे उस वक्त कुछ याद नहीं रहा होगा जब अपने ही जन्मदाता के खिलाफ खौफनाक साजिश रच रही होगी। उस बेटी को ना जाने कितनी बार उसके माता-पिता ने चोट लगने से बचाया होगा। वहीं, बेटी अपने मा-बाप को बेरहमी से मौत के घाट उतार दी। रिश्ते का ये सच लोगों को हिलाकर रख दिया जब कानपुर में हुए डबल मर्डर का राज खुला तो।

यूपी के कानपुर से आई ये खबर जिसने भी जाना-सुना वो कांप गया। चलिए आपको पहले पूरी वारदात बताते हैं। कानपुर के बर्रा-2 यादव मार्केट में रहने वाले 61 साल के मुन्ना लाल उत्तम और उनकी 55 साल की पत्नी राजदेवी का शव खून से सना हुआ मिला। वारदात के वक्त घर में उनकी बेटी कोमल और बेटा अनूप मौजूद था। पुलिस ने महज 10 घंटे में डबल मर्डर का खुलासा कर दिया। 

माता-पिता बेटी के प्रेम के खिलाफ थे

पुलिस की मानें तो कपल की हत्या उनकी बेटी ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर की थी। दरअसल, मुन्ना लाल और उनकी पत्नी राजदेवी बेटी के प्रेम प्रसंग से खुश नहीं थी। वो दोनों के शादी के खिलाफ थे। ये बात बेटी को नागवार गुजर रही थी। इतना ही नहीं बेटी की नजर पिता के नाम करोड़ों की संपत्ति पर भी थी। वो अपने प्रेमी के साथ मिलकर इसे हथियाना चाहती थी।

बेटी ने प्रेमी संग मिलकर माता-पिता का कत्ल किया

वारदात को अंजाम देने के लिए बेटी ने सबसे पहले माता-पिता और भाई के जूस में नशीला पदार्थ मिलाकर पिला दिया। जब वो सब सो गए तो लड़की ने अपनी प्रेमी को बुलाकर माता-पिता की गला रेतकर हत्या कर दी। पुलिस ने जब अनूप से पूछताछ की तो उसने बताया कि रात में उसकी बहन ने जूस पीने को दिया था। लेकिन स्वाद अच्छा नहीं था। इसलिए उसे नहीं पिया। फिर थोड़ी देर बाद वो बेहोश हो गया था।

सीसीटीवी ने खोला राज

पुलिस ने बेटी से पूछताछ की तो उसने बताया कि पापा बाहर सो रहे थे और मैं मम्मी के साथ अंदर। भाई ऊपर सो रहा था। जब आवाज सुनी तो देखा तीन नकाबपोश हत्या करके भाग रहे हैं। पुलिस को इस बयान पर यकीन नहीं हुआ। उसे सीसीटी खंगाला तो देखा कि घर में एक युवक दाखिल हो रहा है। वो करीब डेढ़ घंटे बाद घर से निकला। जाते वक्त उसके हाथ में बैग नहीं थे, लेकिन जब आ रहा था तो उसके पास एक बैग था। इसके बाद पुलिस ने लड़की से पूछताछ की। जिससे पूरा मामला खुला।

अच्छी पैरेंटिंग जरूरी

जिस बेटी को लेकर माता-पिता ने हजारों सपने देखें होंगे उसने ही उनको हमेशा के लिए मौत के नींद सुला दिया। आधुनिकता के दौर में बच्चे अपने मूल्यों को भूलते जा रहे हैं। वो माता-पिता से सुविधा और पैसे तो चाहते हैं, लेकिन अपने लाइफ में दखलअंदाजी बर्दाश्त नहीं करते हैं। उनका माता-पिता से लगाव भी कम हो गया है। इसके पीछे वजह पैरेंट्स भी हैं जो बच्चे के साथ वक्त बिताने से ज्यादा उसके भविष्य के लिए पैसे जोड़ने में बिजी रहते हैं। अच्छे स्कूल में डलावकर, पैसे देखकर उन्हें लगता है कि वो अपनी जिम्मेदारियों को पूरा कर लिए। लेकिन अब जरूरत है कि बच्चों के साथ वक्त बिताए। दोस्त जैसा बर्ताव करें। सही गलत का मतलब समझाए। अगर बच्चा गलत रास्ते पर जा रहा है तो गुस्सा करने की बजाए उसे बैठाए, समझाए उसके साथ प्यार से पेश आएं।

और पढ़ें:

कौन है शिनाता चौहान जिसकी हर तरह है चर्चे, खूबसूरती में हीरोइनों कड़ी टक्कर देती है यूपी की ये बेटी

सिंगर जेसिका सिम्पसन ने 6 महीने में कम किए थे 45 किलो वजन, 3 बच्चों की मां ने वेट लॉस के लिए किया था बस 1 काम

एयरपोर्ट पर मच कई खलबली जब बिकिनी में पहुंची महिला, Video देख लोग बोले-कम से कम मास्क तो पहना