सार
दूल्हे की एक्स वाइफ की बात नहीं मानना एक महिला को महंगा पड़ गया। शादी की रात उसके ब्यॉफ्रेंड ने उसकी हत्या कर दी। हत्यारे की एक्स वाइफ ने बताया कि मैंने उसे बार-बार अगाह किया था, लेकिन उसने मुझे ब्लॉक कर दिया था।
रिलेशनशिप डेस्क. डॉन वॉकर (Dawn Walker) अब इस दुनिया में नहीं हैं। शादी की पहली रात जो उसके लिए सबसे स्पेशल हो सकती थी, वो रात उसकी जिंदगी की आखिरी रात हो गई। अपनी सौतन की चेतावनी उसे नहीं सुनना महंगा पड़ गया। थॉमस नट (Thomas Nutt) किस कदर हैवान था ये बात उसकी एक्स वाइफ को पता था। वो बार-बार डॉन वॉकर को अगाह कर रही थी। लेकिन उसने उसे ब्लॉक कर दिया था।
हत्यारे शख्स की पहली पत्नी 41 साल की किम्बरली (Kimberley) बताती हैं कि थॉमस बहुत ही क्रूर स्वभाव का रहा है। उसने मेरे साथ भी बहुत ही हैवानियत की। लेकिन मैं बच गई और वो नहीं बच पाई। मैं भाग्यशाली रही। किम्बरली बताती हैं कि जिस तरह से उसने डॉन के साथ व्यवहार किया वह मेरे जैसा ही था। वो महिलाओं से बहुत नफरत करता है। वो मनोरोगी है।
एक बार मेरी भी हत्या करने की कोशिश की
उन्होंने आगे कहा कि वह मुझे बहुत मारता था, मुझे नियंत्रण में रखता था। मैं घर में कैदी की तरह थी। पैसे नहीं देता। तीन बच्चे होने की वजह से मैं घर छोड़ नहीं सकती थी। 10 साल हम साथ में रहें और कई बार उसने मेरे ऊपर हैवानियत की।फरवरी 2015 में अपने अंतिम हमले के बारे में बोलते हुए, उसने कहा,'मैं सिरदर्द की वजह से जल्दी सो गई थी। उसने मुझ पर गोलियां फेंकी तो मेरी नींद खुल गई।उसने मुझे बिस्तर से खींच लिया और मेरा गला घोंटने लगा। मैं सांस नहीं ले पा रही थी। मैंने उसके साथ संघर्ष किया और जीवन को बचाने में सफल रही।'
तीन बच्चों के साथ पहली पत्नी हो गई थी अलग
पुलिस ने उस दौरान उसे गिरफ्तार किया था। किम्बरली अपने तीन बच्चों के साथ उससे अलग हो गई थी। जुलाई 2020 में किम्बरली को डॉन के बारे में पता चला तो उसने नट के साथ बहुत सावधान रहने के लिए कहा था। अगस्त 2020 में थॉमस ने डॉन को भी काफी मारा था। उस दौरान उसे गिरफ्तार किया था। लेकिन प्यार में पागल महिला ने उसे आरोप मुक्त करा दिया। जिसका खामियाजा उसे भुगतना पड़ा।
कोर्ट ने पति को हत्या का दोषी माना
शादी की रात थॉमस ने 52 साल की डॉन वॉकर की हथौड़े से मारकर हत्या कर दी। कुछ देर पहले दोनों ने पूरी जिंदगी साथ रहने की कसम खाई थी। महिला नई जिंदगी की शुरुआत करती उससे पहले उसके पति ने उसकी हत्या कर दी। चार दिन बाद 31 अक्टूबर 2021 को कनाडा के हैलिफैक्स में रहने वाली डॉन वॉकर का शव इंग्लैंड के लाइटक्लिफ़ में खोजा गया था। कोर्ट ने थॉमस को हत्या का दोषी मान लिया है।19 अगस्त को सजा सुनाई जानी है। थॉमस अपने बच्चों को भी काफी कंट्रोल में रखता था।
और पढ़ें:
कोर्ट में साथ रहने पर हुए राजी, बाहर निकलते ही पति बन गया शैतान, पत्नी का सरेराह रेत दिया गला
आधी आबादी को लेकर PM मोदी का छलका दर्द, बोले- मैं दिल का दर्द कहां कहूं