सार

पत्नी के गुजर जाने के बाद मानों जिंदगी थम गई थी। 5 साल बाद जब उसे देखा तो लगा कि फिर से जीवन को जिया जा सकता है। लेकिन बेटे को लेकर उसकी जिस तरह की सोच है उसे लेकर डर लग रहा है।
 

ब्लैक डायरी: 41 साल के आदेश (बदला हुआ नाम) की पत्नी 36 साल की उम्र में गुजर गईं। दोनों का एक बच्चा है, जिसकी उम्र 6 साल है। पत्नी के जाने के बाद उसकी लाइफ विरान हो गई थी। बस बच्चे की वजह से वो घर आता था नहीं तो घर पर आने की कोई वजह नहीं बची थी। लेकिन उसकी जिंदगी में उस वक्त फिर से चमक आ गई जब रिया (बदला हुआ नाम) से मिला। दोनों के बीच प्यार है, लेकिन रिया का आदेश के बेटे के साथ रिश्ता सही नहीं है। चलिए पूरी कहानी बताते हैं और एक्सपर्ट का क्या कहना है जानते हैं।

जिंदगी किसी के जाने से भले ही थोड़े वक्त तक रुकी लगे, लेकिन वो फिर से रफ्तार पकड़ ही लेती है, जैसा की आदेश की जिंदगी में हुआ। रिया के आने के बाद उसे लगा कि वो फिर से प्यार कर सकता है। कुछ मुलाकात और बातचीत के बाद दोनों एक दूसरे के हो गए। रिया 41 की होते हुए भी सिंगल थी और अकेले रह रही है। आदेश उसके फ्लैट पर जाता और अच्छा वक्त गुजारता था। लेकिन जब भी वो अपने बेटे की बात रिया को बताता ना जानें क्यों वो चुप हो जाती। बतौर आदेश-जब वो बेटे से मिली तो उससे बहुत प्यार से नहीं पेश आई, बस औपचारिकता जैसा लगा सबकुछ। मुझे लगा कि पहली बार है शायद ऐसा होगा। 

आदेश बताते हैं कि एक बार मैंने उससे कह दिया कि तुम उतनी अच्छी किसर नहीं हो, तो वो इतनी नाराज हो गई कि एक सप्ताह तक मुझसे बात ही नहीं की। जिससे मुझे पता चल गया कि वो कुछ मामलों में काफी गुस्सैल भी है। मैं उसे बहुत चाहने लगा हूं लेकिन जिस तरह से वो बर्ताव कभी-कभी करती है मुझे डर है कि अगर मैं उससे शादी की तो मेरे बच्चे को मां का प्यार नहीं मिल पाएगा। समझ नहीं आ रहा है क्या करूं।

एक्सपर्ट की राय-आपकी बातों को जानकर ऐसा लगता है कि वो पराए बच्चों को लेकर उतनी संवेदनशील नहीं है। इसके साथ ही वो रिश्तों में वो अनुभवहीन भी लग रही है। तभी तो किसिंग कमेंट को लेकर वो नाराज हो गई। बस इतनी सी छोटी सी बात को लेकर कोई भी गंभीर लड़की ऐसे रिएक्ट नहीं करेगी। अगर आप उसके साथ भविष्य देख रहे हैं तो पहले उससे साफ-साफ बात कीजिए। उसे बताइए कि आपके लिए आपका बेटा कितना मायने रखता है। अगर वो मां का प्यार नहीं दे पाएगी, तो मुझे नहीं लगता कि आपको इस रिश्ते में आगे बढ़ना चाहिए। क्योंकि आप अपने बेटे के साथ गलत करेंगे। इतना ही नहीं जिस तरह उसका रवैया है वो भी आपको परेशान कर सकती है। तो सबसे पहले उससे अच्छी तरह बात कीजिए और सोच समझकर इस रिश्ते में आगे बढ़िए। 
(ब्लैक डायरी एशियानेट की एक ऐसी सीरीज है,जिसमें हम रिश्तों से जुड़े राज,समस्या के बारे में बताते हैं जिसे खुलकर लोग बता नहीं पाते हैं। इस सीरीज के माध्यम से जो लोग हमें अपनी कहानी बताते हैं, हम उनका नाम बदलकर आप तक लेकर आते हैं। इसके साथ एक्सपर्ट की राय भी देते हैं, ताकि समस्या का निदान हो सके।ब्लैक डायरी में सभी तस्वीरें सांकेतिक होती हैं। )

और पढ़ें:

बेटियों की 'जवानी' को रोकने के लिए, यहां की माएं गर्म पत्थर से उनके ब्रेस्ट की करती हैं आयरनिंग

प्रेगनेंसी के बाद पेट और जांघों पर पड़ गए है भद्दे स्ट्रेच मार्क्स, तो इस तरह इन्हें करें कम