सार
प्यार जब शादी की मंजिल तक पहुंचा तो बहुत खुश था। लेकिन पता नहीं था कि बहुत जल्द ही शादी के साइड इफेक्ट सामने आएंगे। जिस पत्नी को देखकर प्यार आता था अब उसे देखते ही डर लगने लगा है। समझ नहीं आ रहा है कि इससे कैसे ठीक करूं।
ब्लैक डायरी: वो बहुत अच्छी थी उसे देखते ही प्यार में डूब जाता था...तीन साल तक हमने डेट किया और फिर शादी कर ली। लेकिन शादी के बाद वो इस कदर बदल जाएगी राहुल (बदला हुआ नाम) ने सोचा नहीं था। साधना (बदला हुआ नाम) प्यार से ज्यादा उस पर शक करती है। वो उसकी हर एक्टिविटी पर नजर रखती है। राहुल उसके सवालों का जवाब देते-देते थक गया है और उसे समझ नहीं आ रहा है कि वो शादी को कैसे निभाए। चलिए राहुल के शादीशुदा जिंदगी से जुड़े दर्द को जानते हैं और एक्सपर्ट इस पर क्या राय देते हैं वो देखते हैं।
35 साल का राहुल अपनी जिंदगी के सबसे बुरे दौर से गुजर रहा है। एक ही कंपनी में वो साधना के साथ काम करता था। वहां दोनों के बीच प्यार हो गया। तीन साल तक दोनों डेट करते हैं। एक साल तो दोनों लिव इन में भी रहें। उस वक्त सबकुछ ठीक था। इसके बाद जनवरी 2022 में दोनों ने शादी कर ली। शादी के एक सप्ताह तक तो सब अच्छा था। हनीमून के बाद साधना का स्वभाव पूरी तरह बदल गया। राहुल बताता है कि शादी के 9 महीने से ज्यादा हो गए हैं इस दौरान पत्नी ने प्यार कम और शक ज्यादा किया है।
वो घर में आते ही मेरा मोबाइल चेक करती है। मैं किसी लड़की से यहां तक कि अपने कजिन सिस्टर से भी बात नहीं कर सकती हूं। उसे लगता है कि मेरा किसी के साथ अफेयर चल रहा है। छोटी-छोटी बात पर वो झगड़ा करती है। बिजनेस ट्रिप के दौरान बार-बार कॉल करके परेशान करती है। मैंने कई बार उसे कहा कि वो दोबारा जॉब पकड़ ले, लेकिन वो नहीं मान रही है। समझ नहीं आ रहा है कि इस शादी को कैसे आगे बढ़ाऊं।
एक्सपर्ट की राय- शादी एक नाजुक रिश्ता है इसे संभालने की जरूरत पड़ती है। आपने कहा कि तीन साल तक डेट करने के बाद शादी के बंधन में बंधे। उस दौरान आपकी पत्नी ऐसी नहीं थी तो सबसे पहले खुद को लेकर सोचिए कि आखिर आपसे ऐसी कौन सी गलती हुई है जिसकी वजह से वो इस तरह का व्यवहार कर रही हैं। अगर आपने किसी भी तरह की कोई गलती नहीं की है तो यह जानने की कोशिश कीजिए कि आखिर वो ऐसा क्यों कर रही है। कौन सी बात है जो उसे खाए जा रही है। उससे बात कीजिए और पूछिए कि आखिर वो ऐसा क्यों कर रही है। उसे बताइए कि आप वहीं जो उससे प्यार करते थे और अब भी करते हैं। अपनी पत्नी को विश्वास दिलाने की कोशिश कीजिए कि आपका प्यार कम नहीं बल्कि शादी के बाद और बढ़ गया है।
शादी से पहले आपने उसके साथ ज्यादा वक्त गुजारा होगा और शादी के बाद आपकी जिम्मेदारियां बढ़ने की वजह से कम वक्त दे पा रहे होंगे यह भी वजह होगा जो उसे खल रहा होगा। आप उसके साथ वक्त गुजारें। अगर महिला साथी के साथ बात करते हैं या कहीं जाते हैं तो उसे पहले ही बता दें। अपनी शादी को वक्त दें। धीरे-धीरे सब ठीक हो जाएगा।
(ब्लैक डायरी एशियानेट की एक ऐसी सीरीज है,जिसमें हम रिश्तों से जुड़े राज,समस्या के बारे में बताते हैं जिसे खुलकर लोग बता नहीं पाते हैं। इस सीरीज के माध्यम से जो लोग हमें अपनी कहानी बताते हैं, हम उनका नाम बदलकर आप तक लेकर आते हैं। इसके साथ एक्सपर्ट की राय भी देते हैं, ताकि समस्या का निदान हो सके।ब्लैक डायरी में सभी तस्वीरें सांकेतिक होती हैं। )
और पढ़ें:
ब्लैक डायरी: होटल में एक्स गर्लफ्रेंड के साथ हुआ कुछ ऐसा, राज खुलेगी तो बिखर जाएगी जिंदगी
ब्लैक डायरी: शादी के 10 साल बाद पत्नी बोलने लगी है-सेक्स के लिए किसी और के पास जाओ