सार
बच्चों के प्रति सख्त रवैया अपनाने को लेकर कई मांओं को ताने सुनने को मिलते हैं। लेकिन आपको बता दें कि रिसर्च में इस बात का खुलासा हुआ है कि जो मां अपने बच्चों के साथ सख्त होती है, उनके बच्चे पढ़ाई और नौकरी में अच्छे निकलते हैं।
रिलेशनशिप डेस्क : मां बनना, बच्चों की परवरिश करना, उन्हें अच्छे संस्कार देना, भविष्य के लिए उन्हें तैयार करना एक बहुत ही मुश्किल लेकिन जरूरी काम है। बच्चों का भविष्य काफी हद तक इस पर निर्भर करता है कि उनका बचपन कैसा बीता है, उन्हें बचपन में किस तरीके के संस्कार दिए गए हैं, उनकी परवरिश कैसे की गई है। आपने देखा होगा कि कुछ मां बच्चों के लिए ज्यादा प्रोटेक्टिव होती है, थोड़ा सख्त रवैया अपनाती है ये चीजें आगे जाकर बच्चों के लिए सही साबित हो सकती है। कई शोध इस बात का खुलासा हुआ है कि मां बचपन में अगर बच्चों के साथ थोड़ी सख्त रहती है, तो भविष्य में उनके सफल होने की संभावना ज्यादा हो जाती है। आइए हम आपको बताते हैं कि यह रिसर्च क्या कहती है...
सच बताती रिसर्च
इंग्लैंड के एक्सेस यूनिवर्सिटी में 13 से 14 साल के लगभग 15000 बच्चों पर 6 साल तक रिसर्च की गई। जिसमें इस बात का खुलासा हुआ कि जो मां बच्चों को लेकर सख्त और सतर्क रहती है, उनके बच्चे आत्मविश्वास से भरपूर होते हैं और भविष्य में उनकी अच्छी जॉब या अच्छा बिजनेस करने की संभावना ज्यादा रहती है। इसी तरह अमेरिका के नेशनल साइंस एकेडमी में 565 बच्चों पर एक रिसर्च की गई। जिन बच्चों के माता-पिता उन्हें बहुत ज्यादा पैंपर करते थे या उन्हें स्पेशल होने का एहसास कराते थे ऐसे 16% बच्चे अन्य बच्चों की तुलना में स्वार्थी, अहंकारी और कम प्रतियोगी पाए गए।
अकेले रहकर बिगड़ रहे बच्चे
बच्चों के ऊपर की गई एक अन्य रिसर्च में कहा गया है कि एकल परिवार में एक बच्चा अत्यधिक लाड प्यार और कई बार अकेले रहने से भी गलत रास्ते पर चले जाते हैं। इसी तरह एक्सपर्ट्स का मानना है कि जिन बच्चों को ओवर पैंपरिंग की जाती है वह अपने अभिभावकों को कमजोर समझने लगते हैं और खुद बॉस बन जाते हैं। ऐसे में मां का सख्त होना बहुत ज्यादा जरूरी है।
क्यों मां का सख्त होना जरूरी
बच्चे कच्ची मिट्टी की तरह होते हैं जिन्हें हम जिस तरह से ढालेंगे वह उसी तरह से बन जाते हैं और भविष्य में भी इन्हीं चीजों को आत्मसात करते हैं। ऐसे में बचपन में मां की थोड़ी सी सख्ती बच्चों का भविष्य बना सकती है। लेकिन देखा जाता है कि आजकल कई पेरेंट्स बच्चों को बहुत ज्यादा लाड प्यार करते हैं और हमेशा अपने बच्चों की तारीफ करते रहते हैं। लेकिन यह आदत बच्चों को स्वार्थी और अहंकारी बना देती है। यह हम नहीं कह रहे बल्कि शोध में इस बात का खुलासा हुआ है। दूसरी ओर शोध यह भी बताते हैं कि जिन बच्चों की मां सख्त होती है वह उस समय मां के रवैया को भले ही पसंद नहीं करें, लेकिन सफल होने पर मां का शुक्रिया अदा करते हैं। क्योंकि यही सख्ती भविष्य में बच्चों को पढ़ाई और अच्छी फील्ड में नौकरी बिजनेस या अन्य चीज करने में मदद करती है।
ध्यान रखने योग्य बातें
मां का सख्त होना जरूरी है, लेकिन हमें हर वक्त यह सख्ती दिखाने की जरूरत नहीं होती है। सख्त होने का यह मतलब बिल्कुल नहीं है कि बच्चों को खाने-पीने, खेलने-कूदने, आने-जाने हर बात पर रोकटोक की जाए। बल्कि, उन्हें अनुशासित ढंग से हमें सिखाना चाहिए।
और पढ़ें: क्रिसमस पर बच्चों को गिफ्ट देने की कर रहे हैं प्लानिंग, तो भूलकर भी ये 4 तरह के खिलौने ना खरीदें
पति-पत्नी ले रहे हैं तलाक, तो इस तरह बच्चों को बताएं अपना फैसला, नेगेटिविटी से रहेंगे दूर