सार
अक्सर आपने लोगों को पूछते सुना होगी कि क्या आप टॉक्सिक रिलेशन में है? टॉक्सिक रिलेशन आखिर होता क्या है, इससे क्या परेशानी हो सकती है और इसे किस तरह से पहचाने आइए हम आपको बताते हैं।
रिलेशनशिप डेस्क: गर्लफ्रेंड-बॉयफ्रेंड या पति-पत्नी का रिश्ता आपसी समझ प्यार और एक दूसरे को इज्जत देने से मजबूत होता है। वहीं, जब किसी रिश्ते में इन सारी चीजों की कमी आ जाए तो इसमें दरार आने लगती है। वैसे तो कपल्स का रिलेशन बहुत पर्सनल होता है लेकिन फिर भी लोग इसे जज करते हैं, कोई इसे टॉक्सिक रिलेशन कहता है, तो कोई बोझ। आखिर टॉक्सिर रिलेशन (toxic relation) होता क्या है, क्यों इससे बचने की सलाह दी जाती है और इसमें आपके पार्टनर का बिहेवियर कैसा होता है? इन सारी बातों को आप को जाना बहुत जरूरी होता है। तो चलिए आज हम आपको बताते हैं कि टॉक्सिक रिलेशन के बारे में...
ऐसे पहचाने टॉक्सिक रिलेशन
- टॉक्सिक रिलेशनशिप में पार्टनर कभी एक-दूसरे का सपोर्ट नहीं करते हैं। बात-बात पर लड़ाई करने के बहाने ढूंढ़ते हैं। अगर आपका पार्टनर भी ये सब करता है, तो समझ जाए कि आप टॉक्सिक रिश्ते में है।
- अगर आपका पार्टनर आर्थिक मामलों में गड़बड़ी करता है। वह आपके पैसे खर्च कर देगा, लेकिन जब अपने पैसे खर्च करने की बारी आएगी तो कई तरह के बहाने बनाने लगे, तो ये भी टॉक्सिक रिलेशन का संकेत है।
- जब पार्टनर एक-दूसरे को रिस्पेक्ट देना जरूरी नहीं समझतें। यहां तक की दूसरे लोगों के सामने भी अपने पार्टनर की बेईज्जती करने लगते हैं, तो ये टॉक्सिक रिलेशन होता है।
- जब आपका पार्टनर आपको अपनी प्रॉपर्टी समझने लगे। वे आपके फोन कॉल्स का जवाब नहीं दें। आपके मैसेज का जवाब नहीं दें। लेकिन आपके फोन और सोशल मीडिया पर नजर बनाए रखें, तो भी खराब रिश्ते का संकेत है।
टॉक्सिक रिलेशन के कैसे बचें
- अगर आपको लगता है कि आप एक टॉक्सिक रिलेशन में है, तो इससे बाहर निकलने की कोशिश करें। ऐसे रिश्तों में कई बार ईगो आ जाता है और एक पार्टनर दूसरे को अलग नहीं होने देता है। ऐसे में आप किसी की मदद लें।
- आप दूसरों को ये अधिकार नहीं दें कि वे जैसे चाहें आपके साथ बर्ताव करें। अपने आत्मसम्मान का समझौता किसी भी हालत में न होने दें। अगर आपको किसी चीज से ठेंस पहुंचती है, तो उसे खुलकर जाहिर करें। खुद के लिए स्टैंड लें।
- इस डर में न रहें कि ये रिश्ता टूट गया तो आपकी कितनी बदनामी होगी या क्या कोई आपको अपनाएगा या नहीं? इसकी जगह ये सोचें कि आप इस टॉक्सिक रिश्ते में रहते हुए आप अपनी जिंदगी दुख में बिता रही हैं। इससे बाहर निकलें, क्योंकि जिंदगी बहुत खूबसूरत हैं।
ये भी पढ़ें- Relationship Tips: भूलकर भी अपनी सुहागरात पर ना करें ये काम, बिगड़ सकती है आगे की लाइफ