सार

आज हम आपको एक ऐसी बच्ची की कहानी बताते हैं जिसका बचपना इतने खौफ में बीता कि इसे सुनकर भी आपके रोंगटे खड़े हो जाएंगे।

रिलेशनशिप डेस्क : वह कहावत तो आपने सुनी होगी कि पूत कपूत हो सकता है पर माता कभी कुमाता नहीं हो सकती है। लेकिन कलयुग में ऐसे माता-पिता भी हैं जो अपने बच्चों को ऐसा ही लावारिस छोड़ देते हैं। कुछ ऐसा ही हुआ इस 9 साल की बच्ची के साथ जिसे उसकी मां ने लावारिस छोड़ दिया। पड़ोस के अंकल ने उसे अपने साथ रखा तो, लेकिन उसका यौन शोषण किया। जब उसने मदद की गुहार लगाई तो मदद करने वाला उससे भी बड़ा दरिंदा निकला और उसे किडनैप कर 17 फीट गहरे तहखाने में 17 दिन तक बिना खाए पिए बंद रखा। आइए आज हम आपको बताते हैं इसी दिलेर बच्ची की कहानी कि कैसे उसने इतने संघर्ष के बावजूद अपना बचपन गुजारा और आज हंसी खुशी अपनी जिंदगी जी रही है...

मिलिए कैटी बीयर्स से 
यह है न्यूयॉर्क के बे शोर में रहने वाली कैटी बीयर्स (Katie Beers) जिनका जन्म 30 दिसंबर 1980 को हुआ। लेकिन जब कैटी 9 साल की हुई तो उसकी मां उसे लावारिस छोड़ कर भाग गई। रोती बिलखती लड़की को उसी के पड़ोस में रहने वाली महिला लिंडा इंगहिलेरी (Linda Inghilleri) ने अपने घर में जगह तो दी। लेकिन मदद के नाम पर उसने बच्ची के साथ बद से बदतर सलूक किया। उसे तो बिना पैसों की एक फुल टाइम नौकरानी मिल गई और उसके पति सैल्वाटोर (Salvatore) को अपना मन बहलाने के लिए एक मासूम बच्ची मिल गई। जो उसकी मां के लावारिस छोड़ने से पहले 2 साल की उम्र से उसका यौन शोषण कर रहा था। लेकिन मासूम बच्ची को अपने साथ हुए इस जघन्य अपराध के बारे में जरा सी भी भनक नहीं लग पाई, क्योंकि वो बहुत छोटी थी। जब कैटी उसके घर रहने लगी तो सैल्वाटोर  उसके साथ यौन शोषण और गंदी हरकत करने से बाज नहीं आया और उसे अपनी हवस का शिकार बनाया।

जॉन में दिखी अच्छे अंकल की झलक
लिंडा और सैल्वाटोर के घर के पास जॉन एस्पोसितो (John Esposito) नाम का एक शख्स रहता था। जिसका लिंडा के घर पर आना जाना था। वह कैटी को भी बहुत प्यार करता। कभी उसके लिए चॉकलेट लेकर आता तो कभी गिफ्ट। कैटी को लगा कि यह अच्छे अंकल है एक बार कैटी ने अपनी दर्द भरी कहानी जॉन को सुनाई और वह इसी तरह अपना दर्द उससे बांटने लगी।

मेला दिखाने के बहाने की किडनैपिंग
यह बात है 28 दिसंबर 1992 की जब किसी बात को लेकर लिंडा ने कैटी को खूब मारा और घर से बाहर तक निकाल दिया। इसके बाद वह रोती हुई अंकल जॉन के पास पहुंची। अंकल जॉन ने उसे अपने घर के अंदर बुलाया और उसे चुप करवाया। जॉन ने कैटी से पूछा कि 2 दिन बाद तुम्हारा जन्मदिन है बताओ तुम्हें क्या चाहिए? कैटी ने कहा कि उसे इस पर स्पेसप्लेक्स मेला देखना बहुत पसंद है। जॉन उसे वहां लेकर गया। लेकिन इसके बाद कैटी के साथ जो हुआ वह सुनकर रोंगटे खड़े हो जाएंगे।

मौत के 17 दिन
मेला देखने के बाद कैटी का कुछ पता ही नहीं चला कि वह कहां गायब हो गई। सिर्फ लिंडा के पास एक फोन कॉल आया, जिसमें कैटी कहती है कि मेरी किडनैपिंग हो गई है प्लीज हेल्प मी... यह सुनते ही लिंडा और उसके पति ने पुलिस स्टेशन में कंप्लेंट करवाई। जिसके बाद पुलिस ने अपनी कार्रवाई शुरू की। आखिरी बार कैटी को मेले में जॉन के साथ ही देखा गया था, इसलिए पुलिस को लिंडा, सैल्वाटोर और जॉन पर ही शक हुआ। कई दिनों तक पूछताछ चलती रही लेकिन पुलिस को कोई सुराग नहीं मिला।

जॉन के घर में मिला तहखाना 
पुलिस ने शक के आधार पर जॉन के घर की तलाशी ली। इस दौरान उसे जॉन के घर में कई छोटे-छोटे तहखाने मिले। लेकिन उन्हें वह तहखाना नहीं मिला जिसमें जॉन ने कैटी को छुपा कर रखा हुआ था। दरअसल, जिस तहखाने में कैटी थी, उसे जॉन ने 150 किलो भारी पत्थर से ढक दिया था, ताकि कैटी किसी भी तरह बाहर ना निकल पाए।

17 दिन तक ऐसे रही बच्ची 
उधर कैटी की हालत की बात की जाए तो 17 दिन तक 17 फीट गहरे और 2 फीट चौड़े गड्ढे में रहना कैटी के लिए बहुत ही मुश्किल हो चुका था। वह भुखमरी का शिकार हो गई थी, क्योंकि जॉन उसे खाने पीने के लिए कुछ भी नहीं देता था और पानी पीने के लिए कैटी तहखाने की रिसती हुई दीवार से अपनी प्यास बुझाती थी और भूख लगने पर वही मिट्टी खा जाती थी। एक दिन जॉन ने तहखाने में जाकर कैटी से बात की और उसे कहा कि वह मरने की एक्टिंग करें, ताकि वह उसकी फोटो दिखा कर यह साबित कर सके कि कैटी मर चुकी है। लेकिन कैटी ने ऐसा करने से मना कर दिया। ऊपर से उसकी साजिश को समझते हुए उसने कहा कि मैं तो यहां पड़े-पड़े 1 दिन मर जाऊंगी और आप भी फंस जाएंगे तो क्यों ना आप शादी कर लो।

ऐसे हुआ जॉन का भंडाफोड़ 
जॉन भी कैटी की बातों में आ गया। उसे भी लगने लगा कि अगर कैटी मर जाएगी तो सारा इल्जाम उसके ऊपर आ जाएगा। ऐसे में वो अपने वकील के पास वह पहुंचा और उसने बताया कि 17 दिन से कैटी उसी के घर में तहखाने में पड़ी हुई है। लेकिन अब वह इस सब से बाहर निकलना चाहता है और शादी करना चाहता है। वकील जॉन को पुलिस के पास लेकर गया। इसके बाद तहखाने से कैटी को बाहर निकाला गया। तब तक उसकी हालत बहुत बुरी हो चुकी थी। वह चल फिर पाने के लायक भी नहीं थी। अस्पताल में उसका कई दिन तक इलाज चला और जॉन को 15 साल की सजा सुनाई गई। इतना ही नहीं पुलिस को यह भी पता चला कि जॉन इससे पहले भी 6 साल की एक बच्ची को मॉल से किडनैप कर चुका था। जिसके चलते उसे जेल की सजा मिली थी। लेकिन छूटने के बाद उसने एक बार फिर एक और बच्चे को अपना निशाना बनाया। 15 साल की सजा के बाद 2013 में जॉन की मौत हो गई।

कैटी को मिले नए मम्मी पापा 
किडनैपिंग के बाद कैटी पूरी तरह से टूट चुकी थी। लेकिन उम्मीद की किरण तब जागी जब उसे एक कपल ने लीगली अडॉप्ट किया और उसे अपनी बेटी बनाकर रखा। अब केटी की शादी हो चुकी है और वह अपने पति और दो बच्चों के साथ खुश है। उसने अपने साथ ही हुई इस दर्दनाक घटना पर एक किताब भी लिखी है, जिसका नाम 'Buried Memories: Katie Beers’ है। 

और पढ़ें: कहीं कब्रों के बीच-तो कहीं टॉयलेट सीट पर बैठकर लोग खाते है खाना, देखें दुनिया के 10 अजीबो गरीब रेस्टोरेंट्स

एक रात में दूसरी बार सेक्स करने से किया मना, तो पति ने पत्नी का गला दबाकर जंगल में ले जाकर फेंका