सार
Bhavishay Malika Prediction: हिंदू धर्म ग्रंथ भविष्य मालिका में 2025 के बारे में कईं ऐसी बातें लिखी हैं, जिसे सुनकर किसी के भी पसीने छूट सकते हैं। इस ग्रंथ में 2025 में कोरोना से भी भयानक बीमारी फैलने की बात कही गई है।
Year 2025 Prediction: साल 2025 को लेकर कईं सारी भविष्यवाणियां ज्योतिष के जानकार कर चुके हैं, लेकिन इन सभी में भविष्य मालिका ग्रंथ में लिखी भविष्यवाणी सबसे ज्यादा डराने वाली है। भविष्य मालिका के अनुसार, साल 2025 में कोरोना से भी भयानक संक्रामक बीमारी फैलने से संकेत हैं, जिसके कारण काफी सारे लोग असमय ही मौत के मुंह में समा सकते हैं। जानें क्या लिखा है भविष्य मालिका में…
चीन में कहर बरपा रहा HMPV: क्या है ये नया वायरस?
किसने लिखी है भविष्य मालिका?
भविष्य मालिका को सनातन धर्म का अंतिम धर्म ग्रंथ कहा जाता है। इसकी रचना 16वीं शताब्दी में उड़ीसा का प्रसिद्ध संत अच्युतानंद दास ने की थी। बाद में विद्वानों ने इसे हिंदी व अन्य भाषाओं में ट्रांसलेट किया। वर्तमान में पंडित काशीनाथ मिश्र इस ग्रंथ के सबसे बड़े जानकार हैं जो समय-समय पर इस ग्रंथ में लिखी भविष्य की घटनाओं के बारे में लोगों को बता रहे हैं।
क्या लिखा है भविष्य मालिका में?
भविष्य मालिका में वैसे तो अनेक भविष्य वाणियां की गई हैं, लेकिन 2025 को लेकर की गई बातें सबसे ज्यादा डराने वाली हैं। भविष्य मालिका से जो संकेत मिलते हैं, उसके अनुसार 29 मार्च को जब शनि मीन राशि में प्रवेश करेगा तो कोरोना जैसी भयानक बीमारी का प्रकोप एक बार फिर से पूरी दुनिया पर दिखाई देने लगेगा। धीरे-धीरे ये बीमारी महामारी का रूप ले लेगी। सितंबर 2025 तक आते-आते इस महामारी के चलते कईं लोगों की मौत हो सकती है।
चीन में फैली नई बीमारी
भविष्य मालिका में 2025 में कोरोना जैसी बीमारी फैलने की जो बात लिखी गई है, चीन में ऐसी ही बीमारी फैलती नजर आ रही है। जैसे कोरोना में कोविड वायरस ने तबाही मचाई थी, वैसे ही कुछ लक्षण एक बार फिर चीन में दिखाई देने लगे हैं। इस बार महामारी फैलाने वाले वायरस का नाम है- HMPV यानी ह्यूमन मेटान्यूमोवायरस। मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो इस बीमारी की वजह से चीन के अस्पतालों और शम्शान घाट में भीड़ बढ़ रही है। अगर भविष्य मालिका की भविष्यवाणी सच निकली तो मार्च के बाद ये बीमारी धीरे-धीरे पूरी दुनिया में फैल सकती है।
ये भी पढ़ें-
चीन में फिर दहशत! HMPV से भारत को खतरा? जानें एक्सपर्ट्स की राय, MoH की एडवाइजरी
चीन में एक और वायरस का कहर, जानें कितना खतरनाक है HMPV
Disclaimer
इस आर्टिकल में जो जानकारी है, वो ज्योतिषियों द्वारा बताई गईं हैं। हम सिर्फ इस जानकारी को आप तक पहुंचाने का एक माध्यम हैं। यूजर्स इन जानकारियों को सिर्फ सूचना ही मानें।