- Home
- Religion
- Spiritual
- Ganesh Utsav 2024:किस दिशा में स्थापित करें गणेश प्रतिमा, कौन-सी 5 गलती न करें?
Ganesh Utsav 2024:किस दिशा में स्थापित करें गणेश प्रतिमा, कौन-सी 5 गलती न करें?
- FB
- TW
- Linkdin
गणेश चतुर्थी 7 सितंबर को
Ganesh Chaturthi 2024: इस बार गणेश चतुर्थी 7 सितंबर, शनिवार को है। इस दिन घर-घर में भगवान श्रीगणेश की प्रतिम स्थापित की जाएगी और 10 दिनों तक पूजा भी होगी। भगवान श्रीगणेश की प्रतिमा स्थापित करते समय कुछ बातों का विशेष रूप से ध्यान रखना चाहिए। इन बातों का ध्यान रखने पर भगवान श्रीगणेश की कृपा भक्तों पर बनी रहती है। आगे जानिए इन बातों का बारे में…
किस दिशा में करें गणेश प्रतिमा की स्थापना?
वास्तु के अनुसार, गणेश प्रतिमा की स्थापना घर के ईशान कोण में करना शुभ माना जाता है। प्रतिमा इस तरह स्थापित करें कि उसका मुख पश्चिम की ओर रहे। इस दिशा में प्रतिमा स्थापित करना संभव न हो तो पूर्व दिशा में भी कर सकते हैं। इस बात का ध्यान रखें कि गणेशजी के पीठ के दर्शन न हों।
रोज करें साफ-सफाई
जहां पर भी आप गणेश प्रतिमा स्थापित करें, उसके आस-पास बाथरूम नहीं होना चाहिए। वो स्थान साफ-सुथरा हो और प्रतिदिन वहां की साफ-सफाई भी होनी चाहिए। ध्यान रखें कि जिस स्थान पर प्रतिमा स्थापित की गई है, उसके आस-पास कचरा आदि इकट्ठा न होने पाए। रोज पूजा और आरती भी करें।
पवित्रता का रखें ध्यान
जिस स्थान या कमरे में भगवान श्रीगणेश की प्रतिमा स्थापित करें, वहां पवित्रता का खास तौर पर ध्यान रखें जैसे- उस स्थान तक कोई चप्पल पहनकर न जाए। चमड़े का बेल्ट या पर्स लेकर भई पूजा स्थल के पास न जाएं। किसी भी प्रकार का नशा करके पूजा न करें। इससे उस स्थान की पवित्रता भंग होती है।
इस बात का भी रखें ध्यान
कईं लोग अपने मृत पूर्वजों की चित्रों के आस-पास ही गणेश प्रतिमा की स्थापना कर देते हैं। ऐसी गलती न करें। इन बात का खास तौर पर ध्यान रखें कि गणेश प्रतिमा के ऊपर कोई कबाड़ या वजनदार चीज न हो। ये सभी बातें निगेटिविटी पैदा करती हैं। ऐसी गलती न करें।
भोग एकदम शुद्ध हो
10 दिनों तक भगवान श्रीगणेश को जो भी भोग लगाएं वो शुद्धतापूर्वक बना होना चाहिए। कोशिश करें कि घर पर ही भोग बनाएं और यदि बाहर से लाएं तो इस बात का ध्यान रखें। सबसे अच्छा उपाय है कि भगवान को फलों को भोग लगाएं, ये अशुद्ध नहीं होते।
ये भी पढ़ें-
गणेश चतुर्थी 2024: कैसे स्थापित करें प्रतिमा, कितने मुहूर्त? जानें विधि-मंत्र
A To Z: सितंबर में कब होगा 2024 का आखिरी चंद्र ग्रहण, क्या ये भारत में दिखेगा?
Disclaimer
इस आर्टिकल में जो भी जानकारी दी गई है, वो ज्योतिषियों, पंचांग, धर्म ग्रंथों और मान्यताओं पर आधारित हैं। इन जानकारियों को आप तक पहुंचाने का हम सिर्फ एक माध्यम हैं। यूजर्स से निवेदन है कि वो इन जानकारियों को सिर्फ सूचना ही मानें।