सार

SA20 2023 लीग में सनराईजर्स ईस्टर्न केप ने पहली जीत दर्ज की है। साउथ अफ्रीका के सेंट जॉर्ज पार्क में खेले गए मुकाबले में सनराईजर्स ने एमआई केपटाउन को 4 विकेट से हरा दिया है। इस जीत में सनराईजर्स के कप्तान मार्करम के ऑलराउंडर प्रदर्शन की बड़ी भूमिका है।
 

MI Cape Town V/S Sunrisers Eastern Cape. साउथ अफ्रीका में चल रहे SA20 2023 लीग में मुंबई इंडियंस के मालिकाना हक वाली एमआई केपटाउन को हार का सामना करना पड़ा है। सनराईजर्स ईस्टर्न केप के खिलाफ केपटाउन के 158 रन कम पड़ गए और सनराईजर्स ने टूर्नामेंट में पहली जीत दर्ज की। सनराइजर्स के कप्तान एडेन मार्करम ने बैटिंग और बॉलिंग दोनों में कमाल का प्रदर्शन किया और ऑरेंज आर्मी को पहली जीत दिला दी। मार्करम को प्लेयर ऑफ द मैच भी घोषित किया गया।

कैसी रही एमआई केपटाउन की बैटिंग
एमआई केपटाउन ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 158 रनो का चुनौतीपूर्ण स्कोर खड़ा किया। इसमें जॉर्ज लिंडे ने सिर्फ 28 गेंद पर 62 रनों की पारी का बड़ा योगदान रहा। वहीं दूसरे बल्लेबाज वैन डेर ड्यूसेन ने 22 गेंद पर 29 रनों की पारी खेली जबकि ब्रेविस ने 28 गेंद पर 15 रन जड़े। केपटाउन के बाकी बल्लेबाज अच्छा नहीं खेल पाए और 8 विकेट खोकर 158 रन बनाए। वहीं सनराईजर्स के कप्तान मार्करम ने 2 ओवर में सिर्फ 8 रन देकर 2 विकेट हासिल किए। वहीं बार्टमैन ने 4 ओवर में 45 रन दिए और 3 विकेट चटकाए। मेगाला ने भी 4 ओवर में 22 रन देकर 2 विकेट हासिल किए। 

कैसे जीती सनराईजर्स की टीम
सनराईजर्स ने इससे पहले एक भी मैच नहीं जीता था लेकिन इस मैच में मार्करम ने जीत तय कर ली थी। सनराइजर्स की टीम जब बैटिंग करने उतरी तो उनके सामने 159 रनों का टार्गेट था और सामने सैम करेन और राशिद खान जैसे गेंदबाज थे। लेकिन मार्करम ने सिर्फ 35 गेंद पर 50 रनों की पारी खेली और टीम को जीत दिलाने में बड़ी भूमिका निभाई। इसके अलावा इरवे ने 35 गेंद पर 41 रन और ट्रिस्टन स्टब्स ने 18 गेंद पर 30 रनों की बड़ी पारी खेलकर 19.3 ओवर में ही 162 रन बना डाले। केपटाउन की तरफ से सैम करेन ने 4 ओवर में 37 रन दिए और 2 विकेट हासिल किया। ओडिन स्मिथ ने 2.3 ओवर में 23 रन देकर 3 विकेट लिया और राशिद खान ने 4 ओवर में सिर्फ 23 रन दिए और 1 विकेट हासिल किया लेकिन मार्करम के पराक्रम के आगे केपटाउन की टीम फेल हो गई।

यह भी पढ़ें

IND V/S NZ Upcoming Series: 18 जनवरी से वनडे सीरीज, 27 को होगी टी20 की पहली भिड़ंत, जानें पूरा शेड्यूल