सार

साउथ अफ्रीका में शुरू होने वाली टी20 लीग (SA20 2023 League) के प्लेयर्स की घोषणा हो चुकी है। यह लीग ज्यादातर दक्षिण अफ्रीका के स्टार (South African Star Cricketers) खिलाड़ियों के दम पर ही खेली जाएगी। हालांकि टीमों में अफगानिस्तान, आयरलैंड, इंग्लैंड, वेस्टइंडीज, श्रीलंका और अफगानिस्तान के भी कई स्टार खिलाड़ी हिस्सा ले रहे हैं। 
 

SA20 2023 League Updates. दक्षिण अफ्रीका में शुरू होने वाली टी20 लीग में स्थानीय खिलाड़ियों को ज्यादा तवज्जो दी गई है और 6 में से 5 टीमों की कप्तानी दक्षिण अफ्रीका के खिलाड़ियों के हाथों में है। आईपीएल की फ्रेंचाइजी टीमों ने भी इन खिलाड़ियों पर भरोसा जताया है। ये खिलाड़ी हैं साउथ अफ्रीकन स्टार रीली रूसो, फॉक डू प्लेसिस, डेविड मिलर, एडम मार्करम, क्विंटन डी कॉक और राशिद खान। आइए जानते हैं कि इन 6 खिलाड़ियों का ताकत और कमजोरी क्या-क्या है और कैसे ये लीग के सबसे भरोसेमंद प्लेयर्स हैं। 

रीली रूसो- दिल्ली कैपिटल्स के मालिकाना हक वाली प्रिटोरिया कैपिटल्ट की टीम में साउथ अफ्रीका के स्टार बल्लेबाज रीली रूसो शामिला हैं। रूसो वहीं खिलाड़ी हैं जिन्होंने टी20 विश्व कप के दौरान टूर्नामेंट का पहला शतक जड़ा था। अफ्रीकी टीम में भी रीली रूसो सबसे कद्दावर खिलाड़ियों में से एक गिने जाते हैं। 

फॉक डू प्लेसिस- आईपीएल में चेन्नई सुपर किंग्स के लिए खेल चुके साउथ अफ्रीकी खिलाड़ी फॉक डू प्लेसिस को यहां भी जोबर्ग सुपर किंग्स की कप्तानी सौंपी गई है। इस टीम की मालिक भी चेन्नई सुपर किंग्स फ्रेंचाइजी है और यही कारण है कि डू प्लेसिस पर भरोसा जताया गया है। डू प्लेसिस स्टार बल्लेबाज हैं और आईपीएल में बड़े शॉट्स खेलने के लिए जाने जाते हैं। 

डेविड मिलर- टी20 क्रिकेट में डेविड मिलर ने अपनी उपयोगिता साबित की है। राजस्थान रॉयल्स के मालिकाना हक वाली पार्ल रॉयल्स टीम की कप्तानी डेविड मिलर के हाथों में है। क्रिकेट फैंस की मानें तो साउथ अफ्रीका टी20 लीग में यह टीम सबकी फेवरेट है और माना जा रहा है कि मिलर की टीम ही चैंपियन बनने वाली है।

एडम मार्करम- दक्षिण अफ्रीका के स्टार प्लेयर एडम मार्करम सनराइजर्स हैदराबाद के मालिकाना हक वाली सनराइजर्स ईस्टर्न केप टीम का हिस्सा हैं। मार्करम पर टीम को न सिर्फ हर मैच जिताने की जिम्मेदारी है बल्कि चैंपियन बनाने की भी जिम्मेदारी है। एडम मार्करम बेहतरीन ऑलराउंडर हैं। 

क्विंटन डी कॉक- लखनऊ सुपर जायंट्स के मालिकाना हक वाली डरबन सुपर जायंट्स टीम की कप्तानी कर रहे हैं। दक्षिण अफ्रीका के लिए बेहतरीन खेल दिखाने वाले क्विंटन डी कॉक पर टीम को आगे ले जाने की जिम्मेदारी है। वैसे इस टीम में कई ऐसे खिलाड़ी हैं जो किसी भी वक्त मैच का पासा पलट सकते हैं।

राशिद खान- अफगानिस्तान टीम के लिए कप्तानी कर चुके स्पिनर राशिद खान साउथ अफ्रीका की टी20 लीग में मुंबई इंडियंस के मालिकाना हक वाली एमआई केपटाउन की कप्तानी कर रहे हैं। राशिद खान खुद बेहतरीन ऑलराउंडर हैं और अपनी गेंदबाजी के साथ ही बल्लेबाजी से टीम को मैच जिता सकते हैं।

यह भी पढ़ें

SA20 2023: विदेशी लीग में आईपीएल फ्रेंचाइजी का जलवा, जानें साउथ अफ्रीका में किसकी टीम- किस नाम से खेलेगी