सार

Bhadrapad Shivratri 2022 Date: धर्म ग्रंथों के अनुसार, हर महीने के कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी तिथि को मासिक शिवरात्रि का व्रत किया जाता है। इस बार 25 अगस्त, गुरुवार को भाद्रपद मास केी शिवरात्रि का पर्व मनाया जाएगा। इस दिन महादेव की पूजा विशेष रूप से की जाती है।
 

उज्जैन. हिंदू धर्म में भगवान शिव को प्रसन्न करने के अनेक व्रत-उपवास बताए गए हैं। मासिक शिवरात्रि (Bhadrapad Shivratri 2022) भी इनमें से एक है। मासिक शिवरात्रि का व्रत हर महीने के कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी तिथि को मनाया जाता है। इस बार ये व्रत 25 अगस्त, गुरुवार को किया जाएगा। मान्यताओं के अनुसार, इस तिथि पर भगवान शिव की पूजा करने से हर तरह की परेशानी दूर हो सकती है और जीवन में सुख-समृद्धि बनी रहती है। इस बार मासिक शिवरात्रि पर कई शुभ योग भी बन रहे हैं।

मासिक शिवरात्रि के शुभ मुहूर्त (Bhadrapad Shivratri 2022 Shubh Muhurat)
पंचांग के अनुसार, भाद्रपद मास के कृष्ण पक्ष  की चतुर्दशी तिथि 25 अगस्त, गुरुवार की सुबह 10.37 से शुरू होगी जो 26 अगस्त, शुक्रवार की दोपहर 12.23 तक रहेगी। चूंकि मासिक शिवरात्रि की पूजा रात में की जाती है, इसलिए ये व्रत 25 अगस्त, गुरुवार को ही किया जाएगा। वैसे तो मासिक शिवरात्रि की पूजा पूरे दिन की जा सकती है, लेकिन शिवरात्रि यानि शिव की रात्रि की पूजा का शुभ मुहूर्त रात 12.01 मिनट से 12.45 मिनट तक है। 

इस दिन रहेंगे ये 3 शुभ योग (Bhadrapad Shivratri 2022 Shubh Yog)
उज्जैन के ज्योतिषाचार्य पं. प्रवीण द्विवेदी के अनुसार, 25 अगस्त भाद्रपद मास की मासिक शिवरात्रि पर 3 शुभ योग रहेंगे, जिसके चलते इस पर्व का महत्व और भी बढ़ गया है। इस दिन सर्वार्थ सिद्धि, गुरु पुष्य और अमृत सिद्धि योग एक साथ बन रहे हैं। ये तीनों ही योग सुबह 05.55 से शुरू होकर शाम 04.16 पर समाप्त हो जाएंगे। 

क्यों किया जाता है मासिक शिवरात्रि का व्रत?
धर्म ग्रंथों के अनुसार, फाल्गुन मास के कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी तिथि पर भगवान शिव लिंग रूप में प्रकट हुए थे, वहीं कुछ विद्वानों का मानना है कि इस तिथि पर शिव-पार्वती का विवाह हुआ था, जिसके चलते इस दिन महाशिवरात्रि का पर्व साल में एक बार मनाया जाता है। हर महीने के कृष्ण पक्ष को चतुर्दशी तिथि आती है, चूंकि ये तिथि शिवजी को प्रिय है और इसके स्वामी भी वही है, इसलिए प्रत्येक महीने के कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी तिथि को मासिक शिवरात्रि का व्रत किया जाता है।


ये भी पढ़ें-

Shani Amavasya 2022 Date: अगस्त 2022 में कब है शनिश्चरी अमावस्या? जानिए तारीख और शुभ योग के बारे में


Pradosh Vrat August 2022: कब है भाद्रपद का पहला प्रदोष व्रत? जानें तारीख, पूजा विधि, मुहूर्त और कथा

Budh Gochar 2022: बुध ने बदली राशि, इन 4 राशि वालों को होगा फायदा ही फायदा