सार
जूनियर एनटीआर (Junior NTR) की मोस्ट अवेटेड फिल्म 'आरआरआर' (RRR) का फर्स्ट लुक जारी कर दिया गया है। बाहुबली के मेकर एस.एस. राजामौली की फिल्म 'आरआरआर' की पहली झलक का लोग बेसब्री से इंतजार कर रहे थे। टीजर में राजामौली का वो अंदाज नजर आया है, जिसके लिए वो जाने जाते हैं।
मुंबई। जूनियर एनटीआर (Junior NTR) की मोस्ट अवेटेड फिल्म 'आरआरआर' (RRR) का फर्स्ट लुक जारी कर दिया गया है। बाहुबली के मेकर एस.एस. राजामौली की फिल्म 'आरआरआर' की पहली झलक का लोग बेसब्री से इंतजार कर रहे थे। टीजर में राजामौली का वो अंदाज नजर आया है, जिसके लिए वो जाने जाते हैं। भव्य दृश्य और शानदार एक्शन फर्स्ट लुक में सामने आया है। टीजर में आलिया भट्ट (Alia Bhatt) देसी लुक में बेहद ही खूबसूरत लग रही हैं। वहीं अजय देवगन एक्शन लुक में नजर आए। जूनियर एनटीआर और राम चरण का स्वैग भी अलग नजर आ रहा है।
बता दें कि इस फिल्म में राम चरण, एनटीआर जूनियर, अजय देवगन और आलिया भट्ट लीड रोल निभा रही हैं। यह फिल्म 7 जनवरी, 2022 को वर्ल्डवाइड रिलीज होगी। 45 सेकंड लंबे टीजर में हमें फिल्म के बारे में थोड़ी जानकारी मिलती है। हर फ्रेम में असाधारण दृश्य और भव्यता नजर आ रही है। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो आरआरआर की टीम आने वाले कुछ महीनों में अलग-अलग शहरों में फिल्म के प्रमोशन के लिए इवेंट्स आयोजित करेगी।
कई भाषाओं में रिलीज होगी RRR :
यह फिल्म दुनिया भर में कई भाषाओं में रिलीज होगी। आरआरआर राम चरण तेजा और जूनियर एनटीआर द्वारा निभाई गई स्वतंत्रता सेनानियों, अल्लूरी सीताराम राजू और कोमाराम भीम की लाइफ पर बेस्ड एक काल्पनिक कहानी है। गौरतलब है कि यह फिल्म भारत की सबसे बड़ी मल्टीस्टारर फिल्म होने वाली है। इसमें रामचरण तेजा और एनटीआर जूनियर के साथ अजय देवगन और आलिया भट्ट भी अहम किरदार में नजर आने वाले हैं। इस फिल्म कि प्लानिंग खुद एसएस राजामौली ने की है।
इतने में बिके पोस्ट रिलीज डिजिटल और सैटेलाइट राइट्स
फिल्म आरआरआर रिलीज से पहले ही चर्चा में बनी हुई है। रिपोर्ट के मुताबिक, इंडियन फिल्म प्रोड्यूसर और डिस्ट्रीब्यूटर ने इस फिल्म के डिजिटल, सैटेलाइट और इलेक्ट्रॉनिक राइट्स की मेगा डील की थी, जिसमें सिर्फ हिंदी के थिएट्रिकल रिलीज के राइट्स की डील ही 140 करोड़ रुपए में फाइनल हुई है। RRR के लिए ये पूरी डील करीब 475 करोड़ रुपए में हुई है। पिंकविला की एक रिपोर्ट् की मानें तो अब इस फिल्म के पोस्ट रिलीज सैटेलाइट और डिजिटल राइट्स जी ग्रुप ने एक बड़े अमाउंट में हासिल किए हैं। निर्माताओं ने आरआरआर के रिलीज के बाद के सैटेलाइट और डिजिटल राइट्स (ऑल लैंग्वेजेज) को जी ग्रुप को 325 करोड़ रुपए में बेचा है।
ये भी पढ़ें -
भाई Aryan Khan से मिलने छटपटा रही बहन, नहीं रूक रहे आंसू, इन 2 वजहों से जल्दी पहुंचना चाहती है घर
KBC 13: Amitabh Bachchan ने खोला पत्नी से जुड़ा 1 राज, बताया शादी के 48 साल बाद भी पसंद नहीं ये बात