सार
सुशांत सिंह राजपूत के सुसाइड के बाद से सभी स्टार्स दुख जाहिर कर रहे हैं और सोशल मीडिया पर उनकी मौत पर तरह-तरह के रिएक्शन्स दे रहे हैं। एक्टर की मौत के साथ ही नेपोटिज्म पर जंग छिड़ गई है। कंगना रनोट समेत कई स्टार्स ने इसे लेकर अपनी आवाज उठाई है।
मुंबई. सुशांत सिंह राजपूत के सुसाइड के बाद से सभी स्टार्स दुख जाहिर कर रहे हैं और सोशल मीडिया पर उनकी मौत पर तरह-तरह के रिएक्शन्स दे रहे हैं। एक्टर की मौत के साथ ही नेपोटिज्म पर जंग छिड़ गई है। कंगना रनोट समेत कई स्टार्स ने इसे लेकर अपनी आवाज उठाई है। ऐसे में सुशांत का एक पुराना वीडियो साउथ एक्टर प्रकाश राज ने शेयर किया है। इसमें सुशांत नेपोटिज्म को लेकर मीडिया से बात करते दिख रहे हैं। अब ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
नेपोटिज्म को लेकर सुशांत सिंह ने कही थी ये बात
इस वीडियो में सुशांत एक अवॉर्ड फंक्शन के दौरान बॉलीवुड के नेपोटिज्म पर बात करते नजर आ रहे हैं। वो कहते हैं कि नेपोटिज्म हर जगह है। आप इसका कुछ नहीं कर सकते लेकिन उसी समय अगर आप प्रतिभाशाली कलाकारों को प्रोत्साहित नहीं करेंगे तो समस्या होगी। एक दिन इंडस्ट्री का पूरा स्ट्रक्चर ध्वस्त हो जाएगा।
प्रकाश राज ने वीडियो शेयर करने के साथ ही कही ये बात
सुशांत सिंह राजपूत के इस वीडियो को शेयर करने केसाथ ही प्रकाश राज ने कैप्शन में लिखा, 'नेपोटिज्म से मैं गुजरा हूं.. मैं सर्वाइव कर गया.. मेरे घाव मेरे मांस से गहरे हैं लेकिन यह बच्चा सुशांत सिंह राजपूत नहीं कर सका। क्या हम सीखेंगे.. क्या हम वास्तव में खड़े होंगे और ऐसे सपनों को मरने नहीं देंगे.. सिर्फ पूछ रहा हूं।'
प्रकाश ने पहले भी किया था ट्वीट
इससे पहले प्रकाश ने सुशांत की मौत के बाद एक ट्वीट किया था। उन्होंने लिखा था, 'तुम्हें अभी बहुत दूर तक जाना था मेरे बच्चे... गहरा दुख पहुंचा है.. स्पीचलेस हूं... बहुत बड़ा टैलंट बहुत जल्द चला गया। आपके अपनों को इस पीड़ा को सहने की ताकत मिले। रेस्ट इन पीस।'