सुपरस्टार महेश बाबू (mahesh babu) की फिल्म सरकारू वारी पाटा (sarkaru vaari paata) को लेकर एक बहुत ही जबरदस्त खबर सामने आ रही है। रिपोर्ट्स हैं कि फिल्म की शूटिंग शुरू होने से पहले ही निर्माता-निर्देशक परशुराम ने फिल्म के डिजिटल और सैटेलाइट्स राइट्स की डील फाइनल कर ली है। खबरों की मानें तो ये डील करोड़ों में हुई है। सरकारू वारी पाटा के डिटिजल और सैटेलाइट राइट्स पूरे 35 करोड़ रुपए में बिके हैं। हालांकि अभी हिंदी डबिंग राइट्स और दूसरे नॉन थिएट्रिकल राइट्स को लेकर जानकारी सामने नहीं आ पाई है। 

मुंबई. साउथ फिल्मों के सुपरस्टार महेश बाबू (mahesh babu) की फिल्म सरकारू वारी पाटा (sarkaru vaari paata) को लेकर एक बहुत ही जबरदस्त खबर सामने आ रही है। हाल ही में महेश ने अपनी इस फिल्म का ऐलान किया था। तभी से फिल्म को लेकर फैन्स में क्रेज है। इस फिल्म की शूटिंग जल्दी ही शुरू होने वाली है। इस फिल्म में उनका एकदम डिफरेंट लुक देखने को मिलेगा। इस बीच रिपोर्ट्स हैं कि फिल्म की शूटिंग शुरू होने से पहले ही निर्माता-निर्देशक परशुराम ने फिल्म के डिजिटल और सैटेलाइट्स राइट्स की डील फाइनल कर ली है। खबरों की मानें तो ये डील करोड़ों में हुई है।

View post on Instagram


 35 करोड़ में बिके राइट्स
सामने आ रही मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो सरकारू वारी पाटा के डिटिजल और सैटेलाइट राइट्स पूरे 35 करोड़ रुपए में बिके हैं। हालांकि अभी हिंदी डबिंग राइट्स और दूसरे नॉन थिएट्रिकल राइट्स को लेकर जानकारी सामने नहीं आ पाई है। 

View post on Instagram


अमेरिका में होगी शूटिंग
रिपोर्ट्स की मानें तो फिल्म की शूटिंग अमेरिका के वॉशिंग्टन डीसी में होगी। इसके लिए जल्दी ही महेश अमेरिका रवाना होंगे। यहां फिल्म की शूटिंग का शेड्यूल करीब 1 महीने तक चलने वाला है। बता दें कि फिल्म की शूटिंग शुरू करने से पहले ही महेश ने अपना नया लुक फैंस के साथ सोशल मीडिया पर शेयर किया था।

View post on Instagram


कीर्ति सुरेश संग करेंगे रोमांस
इस फिल्म में उनके साथ लीड रोल में कीर्ति सुरेश हैं। इसी के साथ ये पहली बार होगा जब महेश और कीर्ति एक साथ स्क्रीन शेयर करते नजर आएंगे।