सार

एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री से आए दिन बुरी खबरें सुनने को मिलती है। अब खबर है कि टॉलीवुड फिल्मों के प्रोड्यूसर महेश कोनेरू का दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया। वे सिर्फ 40 साल के ही थे। शायद कम ही लोग जानते हैं महेश ने ब्लॉकबस्टर फिल्म बाहुबली के लिए जनसंपर्क का काम भी संभाला था। 

मुंबई. एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री से आए दिन बुरी खबरें सुनने को मिलती है। कुछ दिन पहले ही तारक मेहता का उल्टा चश्मा (Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah) में काम करने वाले घनश्याम नायक (Ghanashyam Nayak) और रामायण (Ramayan) में रावण का किरदार निभाने वाले अरविंद त्रिवेदी (Arvind Trivedi) का निधन हो गया था। अब खबर है कि टॉलीवुड फिल्मों के प्रोड्यूसर महेश कोनेरू (Mahesh Koneru) का दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया। वे सिर्फ 40 साल के ही थे। बता दें कि महेश ने ईस्ट कोस्ट प्रोडक्शन के बैनर तले कुछ तेलुगु फिल्में बनाई थीं। उन्होंने 118, थिमारस और मिस इंडिया जैसी फिल्में बनाई थीं। उन्होंने सुपरस्टार विजय की तमिल फिल्म बिगिल को विजिल टाइटल से तेलुगु में डब किया था। 


सेलेब्स ने जताया शोक
तेलुगु फिल्म निर्माता परिषद ने महेश कोनेरू के निधन पर शोक व्यक्त किया है और उनके परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त की है। साउथ फिल्मों से जुड़े कई सेलेब्स ने उनके निधन पर दुख व्यक्त किया है। जूनियर एनटीआर ने ट्वीट कर लिखा- दुखी मन से मैं आप सभी को बता रहा हूं कि मेरे सबसे प्यारे दोस्त महेश कोनेरू नहीं रहे। मैं हैरान और पूरी तरह से अवाक हूं। उनके परिवार और प्रियजनों के प्रति मेरी गहरी संवेदना है। नागा शौर्य ने ट्वीट कर लिखा- अपनी भावनाओं को व्यक्त करने के लिए शब्द कम पड़ रहे हैं। एक अद्भुत इंसान और हमारे अपने महेश कोनेरू के निधन से वास्तव में दुखी हूं। उनके परिवार के प्रति मेरी गहरी संवेदना। डायरेक्टर मारुति ने ट्वीट कर शोक व्यक्क किया। उन्होंने लिखा- चौंकाने वाला और दुखद। इस छोटी सी उम्र में ऐसा नहीं होना चाहिए था, वास्तव में बहुत दुर्भाग्यपूर्ण बात है। उनके प्रिय और अपनों के प्रति गहरी संवेदना। रकुल प्रीत सिंह ने भी महेश के निधन पर शोक जाहिर किया। उन्होंने ट्वीट किया- ओह नो.. भगवान उनकी आत्मा को शांति दे, और उनके परिवार को हिम्मत. ये बहुत दुखी करने वाला है।


- अपने करियर की शुरुआत एक पत्रकार के तौर पर करने वाले महेश साउथ फिल्मों के सुपरस्टार जूनियर एनटीआर और कल्याण राम के पर्सनल सेक्रेटरी का काम भी किया था। उसके बाद वे फिल्म इंडस्ट्री में पब्लिसिटी मैनेजर बने। शायद कम ही लोग जानते हैं महेश ने ब्लॉकबस्टर फिल्म बाहुबली के लिए जनसंपर्क का काम भी संभाला था। 

 

ये भी पढ़े- बिन मेकअप ऐसी दिखती है आंख मारने वाली लड़की, इन 10 हीरोइनों को भी पहचानने में खा जाएंगे धोखा : PHOTOS

ये भी पढ़े- ऐसा क्या किया था अभिषेक बच्चन ने कि भड़क गई थी ऐश्वर्या राय, फिर बेडरूम की जगह यहां गुजरी थी 2 रात

ये भी पढ़े- मनोज तिवारी को छोड़ अब इस शख्स को डेट कर रही उनकी तलाकशुदा पत्नी, शेयर की रोमांटिक PHOTO

ये भी पढ़े- काजोल बिना मेकअप ही पहुंची सप्तमी की पूजा करने, गुलाबी साड़ी में दिखी हैरान-परेशान, सास भी थी साथ

ये भी पढ़े- बिना मेकअप जाह्नवी कपूर दिखती है ऐसी, अनन्या पांडे से सारा तक को भी इस हालत में पहचानना मुश्किल

ये भी पढ़े- पोती-नातिन ने अमिताभ बच्चन को यूं किया बर्थडे विश, ससुर का जन्मदिन मनाने दुबई से दौड़ी चली आईं ऐश्वर्या राय

ये भी पढ़े- लाल-पीली साड़ी में बेहद खूबसूरत दिखी सलमान खान की हीरोइन, परिवार संग ऋषिकेश में की गंगा आरती

ये भी पढ़े- अगर ऐसा नहीं होता तो ऐश्वर्या राय की जगह ये होती बच्चन बहू, लेकिन धरी की धरी रह गई ख्वाहिश