सार
टीम इंडिया की महिला क्रिकेट टीम ने कुछ सालों में दुनिया भर में झंडे गाड़ दिए हैं। वनडे वर्ल्ड कप 2023 के दौरान बीसीसीआई ने वुमन वनडे ट्रॉफी कराई थी लेि भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने एक बार फिर इतिहास रच दिया है।
खेल डेस्क। भारतीय महिला क्रिकेट ने कुछ सालों में अपनी अलग पहचान बना ली है। भारतीय महिला क्रिकेट टीम मजबूती के साथ सभी सीरीज में परफॉर्म भी करने लगी है। हाल ही में विमेंस क्रिकेट टीम ने एक पारी 402 रन ठोक इतिहास रच डाला। हालांकि यह रन महिला क्रिकेट टीम ने डोमेस्टिक क्रिकेट में बनाया है।
वर्ल्ड कप 2023 के दौरान भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने बीसीसीआई विमेन वनडे ट्रॉफी का आयोजन किया था। यह टूर्नामेंट हालांकि डोमेस्टिक लेवल पर हुआ था लेकिन इसमें बड़ौदा की टीम ने इतिहास रच डाला। विमेंस टीम ने एक पारी में ऐसा स्कोर खड़ा कर दिया जो कि विमेंस क्रिकेट में रिकॉर्ड है। बड़ौदा की टीम ने असम के खिलाफ 420 रनों का विशाल स्कोर खड़ा कर दिया।
बड़ौदा की दो छोरियां का जमकर चला बल्ला
'बीसीसीआई वुमन वन डे ट्रॉफी' का आयोजन भारतीय टीम के लिए बेहतर खिलाड़ियों की तलाश के लिए किया जाता है। इस बार के टूर्नामेंट में बड़ौदा और असम के बीच खेले गए मैच में रनों की बरसात देखने को मिली। बड़ौदा की दो खिलाड़ियों ने ताबड़तोड़ खेल दिखाते हुए टीम का स्कोर 420 रनों तक पहुंचाकर रिकॉर्ड बना दिया।
बड़ौदा की धरती और अतौषी ने खेली बेजोड़ पारी
50 ओवर के मैच में बड़ौदा ने 420 रनों का स्कोर खड़ा कर दिया। बड़ौदा से धरती राठौड़ ने तूफानी पारी खेलते हुए 28 चौके और 1 छक्के की बदौलत 154 रनों की बेहतरीन पारी खेली। वहीं बड़ौदा की टीम ने अतोषी बैनर्जी ने भी असम की गेंदबाजी को लय में नहीं आने दिया और 20 चौकों की मदद से 128 रन ठोंके।
असम की टीम 100 रन भी नहीं बना सकी
बड़ौदा की ओर से दिए गए 421 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए बल्लेबाजी कर रही असम की टीम 100 रन का आंकड़ा भी नहीं छू सकी। असम की पूरी टीम 38.2 ओवर में 98 रन पर सिमट गई। बड़ौदा ने 322 रनों के बहुत बड़े अंतर मुकाबला जीत लिया।