Abhishek Sharma Birthday: भारतीय सलामी बल्लेबाज आज यानी 4 सितंबर 2025 को अपना 25वां जन्मदिन मना रहे हैं। इस मौके पर उनके गुरु व पूर्व भारतीय क्रिकेटर युवराज सिंह ने शुभकामनाएं दी हैं। इस दौरान यूवी ने शानदार वीडियो शेयर किया है।
Happy Birthday Abhishek Sharma: टीम इंडिया के खूंखार ओपनर अभिषेक शर्मा 4 सितंबर 2025 को 25 साल के हो चुके हैं। इस खास मौके पर पूर्व भारतीय क्रिकेटर युवराज सिंह ने उन्हें बधाईयां दी हैं। अभ्यास के समय ही ग्राउंड पर सिक्सर किंग यूवी ने अपने शिष्य अभिषेक को सर कहकर शुभकामनाएं दी हैं। इस दौरान और भी कई सारे लोग मैदान पर तालियां बजाते हुए नजर आ रहे हैं।
पूर्व खिलाड़ी युवराज सिंह ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वो अभिषेक शर्मा के जन्मदिन पर उनको शुभकामनाएं देते दिख रहे हैं। उनके आसपास और भी कई सारे खिलाड़ी खड़े होकर तालियां नजर आ रहे हैं। यूवी ने अपने चेले को वेलकम करते हुए कहा - 'सर अभिषेक वेलकम, वेलकम। फिर दोनों गले मिलते हुए नजर आते हैं। युवराज ने इसके अलावा भी वीडियो में अभिषेक के साथ वाली कई सारी तस्वीरें शेयर की हैं और पुरानी मेमरी को याद किया।
अभिषेक बना चुके हैं टी20i का सबसे बड़ा स्कोर
अभिषेक शर्मा वर्तमान में टीम इंडिया के सबसे विस्फोटक ओपनर बन चुके हैं। उनके सामने दुनिया के बड़े-बड़े गेंदबाज परेशान नजर आते हैं और ऐसा हो भी क्यों न... क्योंकि वो भारत के लिए टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में एक पारी में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं। जी हां, इंग्लैंड के खिलाफ वानखेड़े स्टेडियम, मुंबई में खेले गए एक टी20i मैच में अभिषेक ने बल्ले से तांडव मचाया था और 54 गेंदों पर 135 रन बना दिए थे, जिसमें 7 चौके और 13 छक्के शामिल थे।
190+ की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करते हैं अभिषेक
बाएं हाथ के इस धाकड़ बल्लेबाज ने अब तक टीम इंडिया के लिए 17 टी20 इंटरनेशनल मैचों में 33.44 की औसत से 535 रन बनाए हैं। इस दौरान उनके बल्ले से 2 शतक और 2 अर्धशतक भी निकले। अभिषेक का स्ट्राइक रेट भी 193.98 का है। इससे आप यह अंदाजा लगा सकते हैं, कि वो किस स्तर के खिलाड़ी हैं। अभिषेक अभी एशिया कप 2025 में भी भारतीय टीम में बतौर ओपनर खेलते हुए नजर आएंगे।
ये भी पढ़ें- एशिया कप में टीम इंडिया के लिए कौन होगा अभिषेक शर्मा का ओपनिंग पार्टनर? ये 4 बल्लेबाज रेस में आगे
