सार
Ashes टेस्ट मैच में जॉनी बेयरेस्टो का रनऑउट विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है। इंग्लैंड के प्रधानमंत्री रिषी सुनक के बयान पर ऑस्ट्रेलियाई पीएम एंथनी अल्बनीज ने भी कड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त की है।
Jonny Bairstow Run Out. एशेज सीरीज के दूसरे टेस्ट मैच में इंग्लैंड के बल्लेबाज जॉनी बेयरेस्टो के रनऑउट विवाद ने राजनैतिक रुप ले लिया है। ऑस्ट्रेलियाई मीडिया के बाद अब ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री एंथनी अल्बनीज ने भी इंग्लैंड को करारा जवाब दिया है। इससे पहले इंग्लैंड के पीएम रिषी सुनक अपनी टीम का पक्ष लेते हुए बयान दिया था। जिसके बाद ऑस्ट्रेलियाई मीडिया ने इंग्लैंड पर पलटवार किया।
पीएम रिषी सुनक ने कहा-ऑस्ट्रेलिया खेल भावना के विपरीत
जॉनी बेयरेस्टो के रनऑउट कंट्रोवर्सी पर अपनी टीम का पक्ष रखते हुए इंग्लैंड के प्रधानमंत्री रिषी सुनक ने कहा कि जॉनी बेयरेस्टो को रनऑउट करना खेल भावना के खिलाफ है। वहीं इंग्लैंड के पूर्व कप्तान ने तो यहां तक कह दिया कि या तो ऑस्ट्रेलियाई टीम माफी मांगे, या फिर क्रिकेट खेलना छोड़ दे। जानकारी के लिए बता दें कि जॉनी बेयरेस्टो के रनऑउट विवाद के बाद लार्ड्स के लांग रूम तक कई ब्रिटिश प्रशंसक पहुंच गए थे और ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों पर तंज कसा था। यह विवाद अब पॉलिटिकल हो चुका है।
ऑस्ट्रेलियाई पीएम एंथनी अल्बनीज ने क्या कहा
जॉनी बेयरेस्टो के रनऑउट कंट्रोवर्सी पर अपनी टीम का साथ देते हुए ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री एंथनी अल्बनीज ने कहा कि मुझे हमारी महिला और पुरूष टीमों पर गर्व है। दोनों ही टीमों ने इंग्लैंड के खिलाफ एशेज सीरीज के शुरूआती दोनों मैचों में जीत दर्ज की है। यह पुरानी ऑस्ट्रेलियाई टीम है, जो हमेशा जीतती है। मुझे उम्मीद है कि दोनों टीमें सीरीज जीतकर लौंटेंगी तो उनका ऑस्ट्रेलिया में भव्य स्वागत किया जाएगा।
क्या है जॉनी बेयरेस्टो रनऑउट कंट्रोवर्सी
ऑस्ट्रेलिया बनाम इंग्लैंड के बीच लार्ड्स में खेले गए एशेज सीरीज के दूसरे टेस्ट मैंच में यह विवाद सामने आया। मैच के 52वें ओवर में कैमरन ग्रीन गेंदबाजी करने के लिए पहुंचे। ओवर की तीसरी गेंद बाउंसर आई और कोई शॉट नहीं खेला गया। बाउंसर पर डक करने के बाद बेयरेस्टो साथी खिलाड़ी से बातचीत करने के लिए क्रीज से जैसे ही बाहर निकले ऑस्ट्रेलियाई विकेटकीपर एलेक्स कैरी ने स्टंपिंग कर दी और बेयरेस्टो को आउट करार दिया गया।
यह भी पढ़ें
Ashes 2023: रनऑउट विवाद के बीच आस्ट्रेलियाई टीम ने शेयर की फैमिली PHOTO...फैंस ने दिए क्यूट रिएक्शंस