सार

ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका के बीच 11 नवंबर 2011 को खेले जा रहे टेस्ट मैच में एक दिलचस्प आंकड़ा सामने आया था। उस दिन अफ्रीका को ऑस्ट्रेलिया से मैच जीतने के लिए 111 रन चाहिए थे।

 

South Africa vs Australia Test. ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका के बीच 11 नवंबर 2011 को खेले जा रहे टेस्ट मैच में एक दिलचस्प आंकड़ा सामने आया था। उस दिन अफ्रीका को ऑस्ट्रेलिया से मैच जीतने के लिए 111 रन चाहिए थे। मजे की बात यह थी जब साउथ अफ्रीका को 111 रनों की दरकार थी, उस वक्त घड़ी में 11 बजकर 11 मिनट हुए थे और डेट भी 2011 के 11 महीने यानि नवंबर की 11 तारीख थी। उस दिन टेस्ट मैच का तीसरा दिन था और अफ्रीका को जीत के लिए 236 रनों की जरूरत थी। जब टीम ने 1 विकेट पर 125 रन बनाए, ठीक उसी समय 11 बजकर 11 मिनट का समय हो गया था। 2011 के 11 वें महीने की 11 तारीख थी और जीत के लिए एग्जैक्ट 111 रनों की जरूरत थी। यह टाइमिंग विश्व क्रिकेट में इतिहास बन गई जिसे आज भी लोग याद करते हैं।

एक पैर पर खड़े हो गए थे अंपायर इयान गोल्ड

मैच के दौरान जब 11 का यह जादुई आंकड़ा दिखाई दिया तो मैदान में अंपायर इयान गोल्ड अपनी एक टांग पर खड़े हो गए। इतना ही नहीं कई दर्शक भी अंपायर को फॉलो करते हुए एक टांग पर खड़े हो गए। 1 मिनट तक यह अद्भुत नजारा क्रिकेट मैदान और स्टेडियम पर दिखाई दिया। तब स्कोरबोर्ड पर 11:11 11/11/11 का नजारा दिखा जो कि क्रिकेट के इतिहास में रेयर था। यही वजह थी वह मैच लोग आज भी उसी तरह से याद करते हैं। आज भी 11 नवंबर है इसलिए क्रिकेट का यह ऐतिहासिक दिन क्रिकेट फैंस फिर से याद कर रहे हैं। मैदान पर दक्षिण अफ्रीका के कप्तान ग्रीम स्मिथ ने शानदार पारी खेली थी और ऑस्ट्रेलिया को हरा दिया था। लेकिन यह मैच जीत हार से ज्यादा इस यूनिक मोमेंट क लिए याद किया जाता है।

 

यह भी पढ़ें

ICC ODI World Cup 2023: सेमीफाइनल के मैच बारिश से धुले तो क्या होगा? जान लें पूरा नियम