ऑस्ट्रेलिया के ये 5 धुरंधर टी20 वर्ल्ड कप में बन सकते हैं भारत के लिए बड़ी मुसीबत!
Australia T20 World Cup 2026 Squad: T20 वर्ल्ड कप 2026 के लिए ऑस्ट्रेलिया ने अपनी 15 सदस्यीय टीम का ऐलान कर दिया है। आइए एक नजर डालते हैं ऑस्ट्रेलिया की पूरी टीम पर और उन पांच खिलाड़ियों पर जो भारतीय खिलाड़ियों के लिए मुश्किल खड़ी कर सकते हैं।

T20 वर्ल्ड कप के लिए ऑस्ट्रेलियाई टीम का ऐलान
फरवरी-मार्च 2026 में होने वाले T20 वर्ल्ड कप 2026 के लिए ऑस्ट्रेलिया ने 1 जनवरी, गुरुवार को अपनी 15 सदस्यीय टीम का ऐलान कर दिया है, जिसकी कप्तानी मिशेल मार्श को सौंप गई है। वहीं, दिग्गज खिलाड़ी मिचेल ओवन को टीम से बाहर रखा गया है।
ये पांच खिलाड़ी भारत के लिए बन सकते हैं मुश्किल
ट्रेविस हेड
ऑस्ट्रेलिया के सलामी बल्लेबाज ट्रेविस हेड ने आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 में भारत को हराने में अहम भूमिका निभाई थी। ऐसे में T20 वर्ल्ड कप में भी वो भारत के लिए मुश्किल खड़ी कर सकते हैं।
और पढ़ें- Sports Calendar 2026: खेलों का महाकुंभ, क्रिकेट, हॉकी, फुटबॉल और कॉमनवेल्थ गेम्स का पूरा शेड्यूल
पैट कमिंस
ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज पैट कमिंस भारतीय पिच को बखूबी पहचानते हैं। उन्हें आईपीएल में खेलने का भी लंबे समय का अनुभव है। ऐसे में भारत के लिए वो भी मुश्किल खड़ी कर सकते हैं।
ग्लेन मैक्सवेल
क्रिकेट फील्ड पर द बिग शो के नाम से मशहूर ग्लेन मैक्सवेल को भी 15 सदस्यीय ऑस्ट्रेलियाई टीम में शामिल किया गया है। वो भारत की हर एक पिच पर लंबे-लंबे शॉट लगाना जानते हैं, ऐसे में भारत के लिए वो भी मुश्किल खड़ी कर सकते हैं।
मिशेल मार्श
मिशेल मार्श ऑस्ट्रेलिया के कप्तान और शानदार बैटर है, जो 81 T20I में 2083 रन अपने नाम कर चुके हैं। भारतीय पिच पर उन्हें खेलने का अनुभव भी है। ऐसे में T20 वर्ल्ड कप 2026 में भारत को ऑस्ट्रेलिया की कप्तान से बचकर रहने की जरूरत है।
एडम जम्पा
एडम जम्पा ऑस्ट्रेलिया की लेग स्पिनर है, जो आईपीएल में चेन्नई सुपर किंग्स और सनराइजर्स हैदराबाद जैसी टीमों के साथ खेल चुके हैं। उन्हें भारतीय पिच पर खेलने का अच्छा अनुभव है, ऐसे में वो भी भारत के लिए मुश्किल खड़ी कर सकते हैं।
T20 वर्ल्ड कप 2026 के लिए ऑस्ट्रेलिया की टीम
मिशेल मार्श (कप्तान), जेवियर बार्टलेट, कूपर कोनोली, पैट कमिंस, टिम डेविड, कैमरन ग्रीन, नाथन एलिस, जोश हेजलवुड, ट्रेविस हेड, जोश इंग्लिस (विकेटकीपर), मैथ्यू कुह्नमैन, ग्लेन मैक्सवेल, मैथ्यू शॉर्ट, मार्कस स्टोइनिस और एडम जम्पा।