सार

बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी (Border-Gavaskar Trophy 2023) में भले ही टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया को हरा दिया है लेकिन केएल राहुल की फॉर्म को लेकर फिर सवाल उठने लगे हैं। पूर्व क्रिकेटर व्यंकटेश प्रसाद ने दनादन ट्वीट करके कई सवाल दागे हैं।

 

Border-Gavaskar Trophy 2023. बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में भले ही टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया को हरा दिया है लेकिन केएल राहुल की फॉर्म को लेकर फिर सवाल उठने लगे हैं। पूर्व क्रिकेटर व्यंकटेश प्रसाद ने दनादन ट्वीट करके कई सवाल दागे हैं। व्यंकटेश ने कहा कि केएल राहुल की वजह से कितने खिलाड़ियों को मौके नहीं मिल रहे हैं। वहीं सोशल मीडिया पर भी क्रिकेट फैंस इस बात से नाराज हैं कि सूर्यकुमार यादव को तो एक मैच के बाद ही बैठा दिया गया लेकिन केएल राहुल को लगातार फ्लॉप होने के बाद भी इतने मौके क्यों मिल रहे हैं।

10 पारियों में 23 रन है बेस्ट इनिंग

भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया के बीच दूसरी पारी में भारत को सिर्फ 115 रनों का टार्गेट मिला था और टीम पर कोई दबाव नहीं था। ऐसे मौके पर भी केएल राहुल सिर्फ 1 रन बनाकर ऑउट हो गए। पिछली 10 पारियों की बात करें तो इस बल्लेबाज के खाते में कुल 125 रन ही हैं। पिछली 10 पारियों में केएल राहुल का हाइएस्ट स्कोर सिर्फ 23 रन है। सेंचुरी या हाफ सेंचुरी छोड़िए उन्होंने क्वार्टर सेंचुरी तक नहीं लगाई है। यही बात अब क्रिकेट फैंस को खाए जा रही है और सोशल मीडिया पर जमकर सवाल उठाए जा रहे हैं।

 

 

व्यंकटेश ने फिर उठाया सवाल

टीम इंडिया के पूर्व स्पीड स्टार व्यंकटेश प्रसाद ने राहुल पर निशाना साधा है और कहा कि केएल राहुल की वजह से कई खिलाड़ी बेंच पर बैठने को मजबूर हैं। पूर्व तेज गेंदबाज ने आगे लिखा कि शुभमन गिल शानदार फॉर्म में हैं लेकिन टीम मैनेजमेंट ने उन्हें मौका नहीं दिया। सरफराज खान भी डोमेस्टिक क्रिकेट में कमाल कर रहे हैं लेकिन लगातार इग्नोर किया जा रहा है। शिखर धवन का टेस्ट क्रिकेट में 40 से ज्यादा का औसत है। मयंक अग्रवाल का 41 से ज्याद का औसत है और दो डबल सेंचुरी भी मयंक ने लगाई है। ऐसे खिलाड़ियों को लगातार नजरअंदाज किया जा रहा है।

टॉप-10 ओपनर्स में भी राहुल का नाम नहीं

व्यंकटेश प्रसाद यही नहीं रूके और कहा कि भारत के टॉप-10 ओपनर्स की बात करें तो उस लिस्ट में भी इस खिलाड़ी का नाम कहीं नहीं दिखता है। कुलदीप यादव एक टेस्ट में मैन ऑफ द मैच होते हैं और अगले में उन्हें ड्रॉप कर दिया जाता है। वहीं सोशल मीडिया पर फैंस का कहना है कि सूर्यकुमार यादव ने 1 मैच की 1 पारी ही खेली और उन्हें टीम से बाहर कर दिया गया। ऐसे में केएल राहुल को लगातार मौके देना कई सवाल खड़े करता है।

यह भी पढ़ें

Border-Gavaskar Trophy 2023: मैच जीता-सीरीज बचाई, भारत ने कैसे टेस्ट क्रिकेट में छीन ली ऑस्ट्रेलिया की बादशाहत?