Deepak Chahar Birthday Wish To Sister: भारतीय क्रिकेटर दीपक चाहर ने हाल ही में सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए अपनी बहन मालती चाहर को जन्मदिन की बधाई दी, जो इस समय बिग बॉस 19 की कंटेस्टेंट हैं।

Deepak chahar wishes Sister Malti Chahar: भारतीय क्रिकेटर दीपक चाहर भले ही इस समय क्रिकेट फील्ड से दूर है, लेकिन इंडियन प्रीमियर लीग में वो मुंबई इंडियंस की ओर से खेलते नजर आए थे और सोशल मीडिया पर भी अपनी पोस्ट के जरिए खूब सुर्खियों में रहते हैं। उनकी बहन मालती चाहर भी सोशल मीडिया पर छाई रहती है और इस समय तो वो सलमान खान के कंट्रोवर्शियल शो बिग बॉस 19 में बतौर वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट नजर आ रही हैं। इस बीच 14 नवंबर को मालती अपना जन्मदिन भी मना रही हैं। दीपक ने उनको बर्थडे पर स्पेशल विशेज देने के साथ ही बिग बॉस 19 जीतने की शुभकामनाएं भी दी। आइए आपको दिखाते हैं बहन के बर्थडे पर भाई का ये प्यार...

बहन मालती के लिए दीपक चाहर का पोस्ट

इंस्टाग्राम पर दीपक चाहर ने अपनी बहन मालती के साथ एक फोटो शेयर की। इस फोटो को शेयर करते हुए उन्होंने कैप्शन में लिखा- जन्मदिन मुबारक हो प्यारी बहन, भगवान आपको बिग बॉस 19 की ट्रॉफी दिलाएं। हम सब आपका सपोर्ट कर रहे हैं। आप धमाल मचाते रहे, सबका एंटरटेनमेंट करते रहें। इसके साथ ही उन्होंने लिखा दोस्तों जन्मदिन का सबसे अच्छा तोहफा ढेर सारे वोट होंगे। कृपया सपोर्ट करते रहे। सोशल मीडिया पर दीपक चाहर का ये पोस्ट तेजी से वायरल हो रहा है, हजारों लोग इसे लाइक कर चुके हैं। खुद मालती चाहर ने दीपक की पोस्ट पर कमेंट करते हुए लिखा- थैंक यू भाई।

View post on Instagram

और पढ़ें- कौन है पॉपुलर क्रिकेटर की बहन, जो लेने जा रही 'बिग बॉस 19' में वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट के तौर पर एंट्री

Bigg Boss 19: फरहाना भट्ट Vs मालती चाहर, जानिए उम्र, नेट वर्थ, फिल्मों में कौन किस पर भारी

बिग बॉस के घर में धमाल मचा रही मालती चाहर

बता दें की 35 वर्षीय मालती चाहर इस समय बिग बॉस 19 में बतौर वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट एंट्री करने वाली पहली कंटेस्टेंट बनी और आते ही घरवालों और दर्शकों को एंटरटेन करने लगी। वो एक सोशल मीडिया इनफ्लुएंसर और एक्ट्रेस हैं, जिनके इंस्टाग्राम पर 1.3 मिलियन से ज्यादा फॉलोअर्स है। वहीं, दीपक चाहर की बात की जाए तो पिछले कुछ समय से वो भारतीय टीम से बाहर है। हालांकि, आईपीएल 2025 में मुंबई इंडियंस ने उन्हें 9.25 करोड़ रुपए में अपनी टीम में शामिल किया था। इससे पहले वो चेन्नई सुपर किंग्स के लिए भी आईपीएल खेल चुके हैं।