सार

Virat Kohli: विराट कोहली ने 13 साल के बाद रणजी ट्रॉफी क्रिकेट में वापसी की है। रेलवेज के खिलाफ अरुण जेटली स्टेडियम में खेले जा रहे इस मुकाबले में वह दिल्ली टीम की प्लेइंग 11 का हिस्सा हैं।

 

Delhi vs Railways Ranji Match: 13 साल बाद घरेलू क्रिकेट में विराट कोहली की वापसी हो चुकी है। वह दिल्ली और रेलवेज के बीच खेले जा रहे मुकाबले में प्लेइंग 11 का हिस्सा बने हैं। 30 जनवरी से अरुण जेटली स्टेडियम दिल्ली में शुरू हुए इस मुकाबले में दिल्ली के कप्तान आयुष बदोनी ने टॉस जीता और पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया है। जिसमें टीम में विराट कोहली भी चुना गया है। कोहली ने आखिरी बार यह टूर्नामेंट साल 2012 में उत्तर प्रदेश के खिलाफ खेला था।

विराट कोहली के अचानक से डोमेस्टिक में कम बैक करने का मुख्य रीजन उनका हालिया प्रदर्शन रहा है। उन्होंने बॉर्डर गावस्कर सीरीज 2024-25 में कुछ कमाल नहीं किया था और ऑस्ट्रेलिया में जाकर 5 मैचों में 23.75 की औसत से 390 रन बनाए थे। इसके बाद लगातार उन्हें ट्रोलिंग का सामना करना पड़ रहा था। कुछ लोगों ने तो उनके करियर पर ही सवाल खड़े कर दिया और संन्यास लेने तक की बात कह दी। लेकिन, अब विराट ने रणजी ट्रॉफी मैच में दिल्ली टीम के साथ उतरकर फॉर्म में वापसी का ऐलान कर दिया है।

रणजी ट्रॉफी खेलने उतरे विराट को कितने पैसे मिलेंगे?

रणजी ट्रॉफी में खेलने वाले खिलाड़ियों पर भी बीसीसीआई पैसों की बरसात करती है। इस टूर्नामेंट में 40 या से अधिक मुकाबला खेलने वाले प्लेयर्स को 60,000 रुपए एक दिन के मैच के लिए मिलते हैं। ग्रुप स्टेज में 4 तक एक मैच खेले जाते हैं। इस तरह से देखें तो हर एक खिलाड़ी को एक मैच के लिए 2,40,000 रुपए दिए जाएंगे। वहीं, रिजर्व में रखे गए खिलाड़ियों को एक दिन के लिए 30,000 रुपए मिलते हैं। इसके अलावा 20 से लेकर 40 मैच के बीच में खेलने वाले क्रिकेटर्स को 50,000 रुपए एक दिन में मिलते हैं। विराट ने अभी तक 23 मुकाबले खेले हैं। ऐसे में उन्हें भी इतने ही पैसे मिलेंगे। वहीं, कुल 4 दिन के मुकाबले में उनकी कमाई 2 लाख रुपए होगी।

रेलवेज के खिलाफ उतरी दिल्ली टीम की प्लेइंग 11:

आयुष बडोनी (कप्तान), यश ढुल, विराट कोहली, सनत सांगवान, अर्पित राणा, प्रणव (विकेटकीपर), सुमित माथुर, शिवम शर्मा, नवदीप सैनी, सिद्धांत, मनी ग्रीवाल