सार
भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व गेंदबाज एस श्रीसंत एक बार फिर बुरा फंस गए हैं। इस बार धोखाधड़ी के मामले में उनके खिलाफ केरल में केस दर्ज हुआ है।
स्पोर्ट्स डेस्क: भारतीय क्रिकेट टीम में कुछ खिलाड़ी ऐसे रहे हैं जिनका शुरुआत से ही विवादों से नाता रहा है और इनमें सबसे पहला नाम भारतीय टीम के पूर्व क्रिकेटर एस श्रीसंत का आता है। कभी इन्हें मैदान पर हरभजन सिंह से थप्पड़ खाना पड़ा, तो कभी मैच फिक्सिंग के आरोप में जेल तक जाना पड़ा, हालांकि इन आरोपों से श्रीसंत अब निकल चुके हैं। लेकिन अब फिर एक बार श्रीसंत बड़ी मुश्किल में फंस गए हैं। दरअसल, केरल के सतीश गोपालन नाम के एक शख्स ने उन पर धोखाधड़ी का आरोप लगाया है।
क्या है पूरा मामला
रिपोर्ट्स के अनुसार केरल के कन्नूर जिले में रहने वाले सतीश गोपालन ने एस श्रीसंत और दो लोगों के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज कराया है। उनका कहना है कि 2019 में राजीव कुमार और वेंकटेश केनी ने उनसे 18.7 लाख रुपए यह कह कर लिए थे कि वह स्पोर्ट्स एकेडमी बनवाएंगे। इसमें श्रीसंत उनके तीसरे पार्टनर होंगे। यह एकेडमी कोल्लूर में बनाई जानी थी, लेकिन अभी तक इसकी आधारशिला भी नहीं रखी गई है। सतीश ने यह भी बताया कि श्रीसंत पैसों के लेनदेन में शामिल नहीं थे, लेकिन उनका नाम लिया गया था और इसलिए उन्होंने पैसा लगाया था।
पुलिस ने किया मामला दर्ज
सतीश के आरोपों पर पुलिस ने वेंकटेश और राजीव सहित श्रीसंत के खिलाफ भी मामला दर्ज कर लिया है। श्रीसंत को इस केस का तीसरा आरोपी माना जा रहा है, हालांकि अभी तक मामले का खुलासा नहीं हुआ है। इसकी जांच की जा रही है, पुलिस ने आईपीसी की धारा 402 के तहत तीनों के खिलाफ मामला दर्ज किया है।
2013 में स्पॉट फिक्सिंग के आरोप में जेल गए थे श्रीसंत
यह कोई पहली बार नहीं है जब श्रीसंत के खिलाफ इस तरह के मामले सामने आए हो, इससे पहले 2013 में आईपीएल में स्पॉट फिक्सिंग के मामले में उन्हें गिरफ्तार तक कर लिया गया था। तब वो राजस्थान रॉयल्स टीम का हिस्सा थे। बीसीसीआई ने श्रीसंत पर आजीवन बैन लगा दिया था, लेकिन 7 साल बाद जब श्रीसंत निर्दोष पाए गए तो उनके ऊपर से यह सारे मामले हटा दिए गए थे और बैन भी हटा दिया गया था। इसके बाद से श्रीसंत केरल के लिए घरेलू क्रिकेट खेल रहे हैं।
और पढ़ें- India Vs Australia 1st T20: कप्तान सूर्या के आतिशी 80 रनों की बदौलत आस्ट्रेलिया को करारी शिकस्त