सार

वनडे वर्ल्डकप 2023 (ODI World Cup) का 43वां लीग मैच ऑस्ट्रेलिया बनाम बांग्लादेश (AUS vs BAN) के बीच खेला गया। इस मैच में बांग्लादेश की टीम ने पहले बैटिंग करते हुए 306 रनों का स्कोर खड़ा किया। यह मैच ऑस्ट्रेलिया ने 8 विकेट से जीत लिया है।

 

ODI CWC 2023 AUS vs BAN. वनडे वर्ल्डकप 2023 में ऑस्ट्रेलिया बनाम बांग्लादेश के बीच मैच खेला गया। यह मैच कोलकाता के इडेन गार्डेन पर खेला गया। ऑस्ट्रेलिया टीम की यह खासियत है कि वे सही मौके पर सर्वश्रेष्ठ क्रिकेट खेलते हैं। पहले अफगानिस्तान के खिलाफ मैक्सवेल की डबल सेंचुरी और अब बांग्लादेश के खिलाफ मिचेल मार्श की तूफानी पारी ने वर्ल्ड चैंपियन जैसा रूतबा कंगारू टीम को दिला दिया है। इस मैच में बांग्लादेश की टीम ने पहले बैटिंग करते हुए 306 रन बनाए। वहीं ऑस्ट्रलियाई टीम ने यह मैच 8 विकेट से जीत लिया। ऑस्ट्रेलिया की तरफ से डेविड वार्नर और स्टीव स्मिथ ने हाफ सेंचुरी जड़ी। जबकि, मिचेल मार्श ने शानदार 177 रन बनाए। ऑस्ट्रेलिया ने यह मैच 44.4 ओवर्स में 307 रन बनाकर 8 विकेट से जीत लिया है।

AUS vs BAN: कैसी रही बांग्लादेश की बल्लेबाजी

बांग्लादेश की टीम ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले बल्लेबाजी की और 50 ओवर में 8 विकेट खोकर 306 रन बनाए। ओपनर तंजिद हसन ने 34 गेंद पर 36 रनों की तेज पारी खेली। लिटन दास ने 45 गेंद पर 36 रन बनाए। नाजमुल हुसैन शंटो ने 45 रनों की धांसू पारी खेली। इसके अलावा तौहीद हृदोय ने 74 रनों की बढ़िया पारी खेली, वे बांग्लादेश की तरफ से सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज भी रहे। महमदूल्लाह रियाद ने 32 रन, मुशफिकुर रहीम ने 21 रन और मेहदी हसन ने 29 रनों की पारियां खेलकर बाग्लादेश का स्कोर 300 रनों के पार पहुंचा दिया। ऑस्ट्रेलिया की तरफ से सीन एबॉट और एडम जंपा ने 2-2 विकेट चटकाए। बांग्लादेश की टीम ने ऑस्ट्रेलिया के सामने जीत के लिए 307 रनों का टार्गेट रखा।

AUS vs BAN: कैसी रही ऑस्ट्रेलिया की बल्लेबाजी

307 रनों का पीछा करने उतरी ऑस्ट्रेलियाई टीम को पहला झटका जल्दी लग गया। ट्रेविस हेड सिर्फ 10 रन बनाकर तस्कीन अहमद की गेंद पर क्लीन बोल्ड हो गए। इसके बाद डेविड वॉर्नर और मिचेल मार्श ने ऑस्ट्रेलिया की पारी को संभाल लिया और बिना विकेट गंवाए स्कोर 100 रनों के पार पहुंचाया। डेविड वॉर्नर 53 रन बनाकर आउट हो गए लेकिन मिचेल मार्श ने शानदार शतकीय पारी खेलकर ऑस्ट्रेलिया की जीत सुनिश्चित कर दी। मिचेल मार्श ने नाबाद 177 रनों की पारी खेली। 132 गेंद पर 17 चौके और 9 छक्के मिचेल ने जड़े। जबकि स्टीव स्मिथ ने नाबाद 63 रनों की पारी खेली। इस तरह से ऑस्ट्रेलिया ने बांग्लादेश को 44.4 ओवर्स में ही 8 विकेट से हरा दिया है।

यह भी पढ़ें

IND vs NED: दिवाली पर विराट देंगे फैंस को सबसे बड़ा गिफ्ट, 12 साल बाद नीदरलैंड से हो रही टक्कर