सार
वनडे वर्ल्डकप 2023 के आखिरी लीग मैच में भारत ने नीदरलैंड की टीम को 160 रनों से हरा दिया है। भारतीय टीम ने पहले बैटिंग करते हुए 50 ओवर्स में 410 रन बनाए थे।
IND vs NED. वनडे विश्वकप 2023 के सभी लीग मैच समाप्त हो चुके हैं। वर्ल्डकप का अंतिम मुकाबला भारत बनाम नीदरलैंड के बीच खेला गया। इस मैच में भारतीय टीम ने 160 रनों से बड़ी जीत दर्ज की है। यह मैच इसलिए भी याद किया जाएगा क्योंकि भारत की तरफ से 1 या दो या 5 बॉलर्स ने नहीं बल्कि कुल 9 गेंदबाजों ने बॉलिंग की है। इसमें भी आश्चर्य की बात है कि विराट कोहली और कप्तान रोहित शर्मा ने 1-1 विकेट भी हासिल कियाा है। जबकि शुभमन गिल और सूर्यकुमार यादव ने अपनी गेंदबाजी से फैंस को प्रभावित किया।
IND va NED: भारत ने बनाए यह बड़े रिकॉर्ड
- रोहित शर्मा ने एक कैलेंडर ईयर में सबसे ज्यादा 59 छक्के का रिकॉर्ड बनाया
- रोहित शर्मा ने वनडे करियार का 100वां अर्धशतक लगाया
- विराट कोहली अपने 50वें शतक से चूक गए लेकिन शानदार पारी खेली
- श्रेयस अय्यर ने वनडे विश्वकप का पहला शतक जड़ा
- केएल राहुल ने वनडे वर्ल्डकप 2023 में भारत की तरफ से सबसे तेज शतक जड़ा
- भारत ने विश्वकप इतिहास में दूसरी बार 400 से ज्यादा रन बनाए
- भारत ने वनडे वर्ल्डकप 2023 में सबसे ज्यादा 410 रनों का स्कोर बनया
- भारत की तरफ से कुल 9 बॉलर्स ने गेंदबाजी की है
- विराट कोहली और कप्तान रोहित शर्मा ने 1-1 विकेट हासिल किया है
IND vs NE: कैसी रही भारतीय टीम की गेंदबाजी
भारत ने पहले खेलते समय 50 ओवर्स में 410 रन बनाए। वहीं भारतीय बॉलिंग को देखें तो जसप्रीत बुमराह ने 9 ओवर में 1 मेडन 33 रन और 2 विकेट का आकंड़ा निकाला। मोहम्मद सिराज ने 6 ओवर बॉलिंग की और 29 रन देकर 2 विकेट हासिल किए। मोहम्मद शमी ने 6 ओवर बॉलिंग की और 41 रन दिए जबकि विकेट नहीं मिला। कुलदीप यादव इकलौते गेंदबाज रहे जिन्होंने 10 ओवर बॉलिंग की और 41 रन देकर 2 विकेट चटकाए। रविंद्र जडेजा ने 9 ओवर में 49 रन दिए और 2 विकेट लिया। विराट कोहली ने 3 ओवर गेंद डाली और 13 रन देकर 1 विकेट लिया। सूर्यकुमार यादव ने 2 ओवर में 17 रन खर्च किए। शुभमन गिल ने 2 ओवर में 11 रन दिए जबकि कप्तान रोहित शर्मा ने 5 गेंद पर 7 रन देकर 1 विकेट हासिल किया।
यह भी पढ़ें
ODI CWC 2023 IND vs NED: भारत ने नीदरलैंड को 160 रनों से हराया, विराट-रोहित ने भी चटकाए विकेट