सार

वुमेंस टी20 विश्वकप में इंग्लैंड की टीम ने आयरलैंड पर धमाकेदार जीत दर्ज की है। इंग्लैंड की बल्लेबाज एलिस कैप्सी ने सिर्फ 22 गेंद पर 51 रनों की पारी खेली है। महिला टी20 विश्व कप में यह सबसे तेज अर्धशतक है।

 

Women's T20 World Cup. इंग्लैंड की बैटर एलिस कैप्सी की धांसू बल्लेबाजी के दम पर इंग्लिश टीम ने आयरलैंड को 34 गेंद शेष रहते 4 विकेट से हरा दिया है। इंग्लैंड की टीम ने विश्व कप का पहला मुकाबला गंवा दिया था लेकिन इस मैच के बाद शानदार वापसी की है। आयरलैंड की टीम ने पहले बैटिंग करते हुए 18.2 ओवर्स में 105 रन बनाए और ऑलआउट हो गई। वहीं इंगंलैंड की टीम ने 14.2 ओवर में ही 6 विकेट खोकर यह मुकाबला अपने नाम कर लिया।

कैसी रही आयरलैंड की बैटिंग
आयरलैंड की तरफ से बैटिंग करते हुए गैबी लुईस ने 37 गेंद पर 36 रनों की पारी खेली। वहीं प्रेंडरगास्ट ने 15 गेंद पर 17 रन बनाए। इसके अलावा एमी हंटर ने 14 गेंद पर 15 रनों की पारी खेली। वहीं इंग्लैंड की बॉलिंग देखें तो सोफी एक्लेस्टोन ने 4 ओवर में 13 रन देकर 3 विकेट हासिल किए। सारा ग्लेन ने 4 ओवर में 19 रन खर्च किए और 3 विकेट लिया। जबकि चार्ली डीन ने 3 ओवर में 26 रन दिए और 2 खिलाड़ियों को ऑउट किया। इस तरह से आयरलैंड की पूरी टीम सिर्फ 18.2 ओवर ही खेल पाई और 105 रनों पर ऑलआउट हो गई।

कैसे जीती इंग्लैंड की टीम
इंग्लैंड के सामने लक्ष्य 106 रनों का था लेकिन एलिस कैप्सी कुछ और ही सोचकर मैदान पर पहुंची। उन्होंने आते ही ताबड़तोड़ बैटिंग शुरू कर दी और सिर्फ 22 गेंद पर 51 रनों की पारी खेलकर इंग्लैंड की जीत सुनिश्चित कर दी। वहीं डेनियल वेट ने भी 13 गेंद पर 16 रनों की पारी खेली। जबकि कप्तान हीथर नाइट ने 23 गेंद पर 14 रन बनाए। आयरलैंड की गेंदबाजों ने जीत के लिए भरसक प्रयास किया लेकिन सफलता नहीं मिली। आयरलैंड की बॉलर कैरा मुर्र ने 3 ओवर में 15 रन खर्च किए और 3 विकेट हासिल किया। जबकि प्रेंडरगास्ट ने 2 ओवर में 13 रन देकर 1 विकेट लिया। वहीं आर्लन केली ने 3.2 ओवर में 19 रन देकर 1 खिलाड़ी को ऑउट किया। इस तरह से इंग्लैंड की टीम ने 34 गेंद पहले ही 4 विकेट से आयरलैंड को हरा दिया।

यह भी पढ़ें

ICC Women's T20 World Cup: मेजबान दक्षिण अफ्रीका ने न्यूजीलैंड को 65 रनों से हराया, दर्ज की वर्ल्ड कप की पहली जीत