सार
K Srikkanth on Siraj-Head Controversy viral: भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज इस समय चर्चा का विषय बने हुए हैं और इसका सबसे बड़ा कारण एडिलेड टेस्ट में उनके और ट्रेविस हेड के बीच हुई भिड़ंत है। मैदान में ट्रेविस के इस बर्ताव से पूर्व भारतीय क्रिकेटर के श्रीकांत नाराज दिख रहे हैं। सिराज के जबरन आक्रामकता दिखाना उनको रास नहीं आया और उन्होंने इस तेज गेंदबाज की जमकर क्लास लगाई है।
सिराज पर गुस्सा हुए पूर्व क्रिकेटर
दरअसल, भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच दूसरे टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज ट्रेविस हेड और मोहम्मद सिराज के बीच तीखी नोंकझोंक देखने को मिला था। शतक लगाकर अच्छी बल्लेबाजी कर रहे सिर को मोहम्मद सिराज ने यॉर्कर गेंद पर क्लीन बोर्ड कर दिया, इसके बाद ट्रेविस हेड ने सिराज से कुछ कहा। आपकी राज को सिर की बात पसंद नहीं आई और उन्होंने हेड को सिर हिलाते हुए बाहर जाने का इशारा किया था। इसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुआ और चारों तरफ वह सुर्खियों में छा गए। पिंक बॉल टेस्ट में हेड ने 141 रन ठोके।
सिराज को करनी चाहिए थी इज्जत
अब इस मामले पर पूर्व भारतीय क्रिकेटर ने सिराज के ऊपर अपना गुस्सा जाहिर किया है। एक यूट्यूब चैनल पर श्रीकांत ने कहा कि सिराज को सिर की इज्जत करनी चाहिए थी, क्योंकि वह सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन कर रहे थे और मैदान के हर तरफ बाउंड्री मार रहे थे। उसे बल्लेबाज ने सभी इंडियन गेंदबाजों की जमकर धुनाई की।
उसे बल्लेबाज ने सभी गेंदबाजों को जमकर कूटा - श्रीकांत
श्रीकांत ने आगे कहा कि "सिराज तुम्हारे पास माइंड नहीं है क्या? क्या करने में लगे हो तुम? उसे बल्लेबाज ने तुम्हें चारों तरफ शॉट खेला और तुम उसी के ऊपर तेवर दिखा रहे हो। क्या इसे स्लेजिंग कहते हैं? यह किस तरह का मैडनेस है। यह पूरी तरह बकवास है। एक बल्लेबाज ने तूफानी पारी खेली और 140 रनों का योगदान दिया और आप उसके ऊपर ऐसा व्यवहार कर रहे हैं। उसे खिलाड़ी की सराहना होनी चाहिए और तुम उसका मजाक उड़ा रहे हो। किस बात के लिए तुम उसे छेड़ रहे हो और उसके ऊपर तेवर दिखा रहे हो क्या तुमने उसे 0 पर आउट कर दिया? उसने मैदान के सभी इलाकों में छक्का मारा। आर अश्विन को भी उन्होंने स्टैंप आउट करके सिक्स जड़ी।"
आईसीसी ने दोनों पर लिया तगड़ा एक्शन
दोनों खिलाड़ियों के बीच किए गए बर्ताव के चलते इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल ने एक्शन भी लिया है ऑस्ट्रेलिया ही बल्लेबाज और मोहम्मद सिराज पर इस व्यवहार के चलते जुर्माना भी लगाया गया है। आईसीसी ने उनके मैच फीस का 20% काटा है। दोनों को एक-एक डी मेरिट पॉइंट भी दिए गए हैं।
यह भी पढ़ें:
सचिन की बल्लेबाजी पर उठाए सवाल, खुद हुए फुस्स, कांबली पर मांजरेकर का बड़ा खुलासा!
Shami Net Worth: फार्म हाउस, लग्जरी कारें..., शमी की कमाई जानकार रह जाएंगे दंग!