सुपरस्टार रजनीकांत से मिले टीम इंडिया के खिलाड़ी, कुलदीप यादव ने शेयर की तस्वीरें, थलाइवा ने देखा था मैच

| Mar 18 2023, 03:11 PM IST

kuldeep yadav

सार

भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया के बीच पहला वनडे मुकाबला भारत ने जीत लिया है। इस मैच को देखने के लिए सुपरस्टार रजनीकांत भी पहुंचे। अब मैच के बाद टीम इंडिया के खिलाड़ी भी रजनीकांत से मिलने उनके घर पहुंचे।

 

Team India Rajinikanth. भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया के बीच पहला वनडे मुकाबला भारत ने जीत लिया है। इस मैच को देखने के लिए सुपरस्टार रजनीकांत भी पहुंचे। अब मैच के बाद टीम इंडिया के खिलाड़ी भी रजनीकांत से मिलने उनके घर पहुंचे। मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन ने रजनीकांत के साथ तस्वीरें शेयर की थीं जिसमें वे एमसीए प्रेसीडेंट अमोल काले से बात कर रहे थे। अब भारतीय खिलाड़ियों ने सुपरस्टार के घर पहुंचकर उनसे मुलाकात की है। यह फोटो टीम इंडिया के स्टार प्लेयर कुलदीप यादव ने शेयर की हैं।

मुंबई में जुटती हैं बड़ी हस्तियां

Subscribe to get breaking news alerts

मुंबई में जब भी क्रिकेट मैच होता है कि फिल्मी दुनिया के सितारे मैच देखने जरूर पहुंचते हैं। भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया के बीच वानखेड़े का मैच देखने के लिए रजनीकांत के साथ अजय देवगन भी पहुंचे थे। इससे पहले भी आमिर खान, रितेश देशमुख, सोहेल खान जैसे स्टार भारतीय टीम को चियरअप करने स्टेडियम पहुंच चुके हैं। भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया का मैच देखने के लिए एमसीए अध्यक्ष ने सुपरस्टार्स को आमंत्रित किया था। उस मैच को देखने के लिए शरद पवार, देवेंद्र फड़नवीस, आनंद महिंद्रा, मोहम्मद अजहरूद्दीन भी पहुंचे थे।

अमोल काले ने क्या कहा

एमसीए प्रेसीडेंट अमोल काले ने रजनीकांत के पहुंचने पर कहा कि हम बहुत खुश हैं कि रजनीकांत ने मेरा निमंत्रण स्वीकार किया और यहां पहुंचे। वह बहुत व्यस्त इंसान हैं और हमारे लिए दिन बिताने के लिए राजी होना बहुत बड़ी बात है। हम उनके द्वारा हमारा निमंत्रण स्वीकार करने के लिए बहुत आभारी हैं। जानकारी के लिए बता दें कि रजनीकांत के साथ उनकी वाइफ लता भी स्टेडियम में मैच देखने के लिए पहुंची थी।

दो मुकाबले होने अभी बाकी हैं

भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन वनडे मैचों की सीरीज का पहला मैच भारत ने जीता है। दूसरा मैच 19 मार्च को विशाखापत्तनम में खेला जाएगा। जबकि तीसरा और लास्ट मैच चेन्नई में 22 मार्च को होगा। भारतीय टीम यह सीरीज जीतने की कोशिश करेगी और अगले मैच में कप्तान रोहित शर्मा की भी वापसी हो रही है।

यह भी पढ़ें

रजनीकांत ने देखा मैच...11 साल बाद वानखेड़े में जीत, जडेजा का चीता स्टाइल कैच- ये हैं हैरान करने वाले मोमेंट्स