India vs Pakistan WCL 2025 News: वर्ल्ड चैंपियंस ऑफ लीजेंड में भारत और पाकिस्तान का मैच रद्द होने के बाद पाकिस्तानी खिलाड़ी आग बबूला हो गए है और अब पाकिस्तानी खिलाड़ियों ने भारत के साथ पॉइंट्स बांटने से भी इंकार कर दिया है।
WCL 2025 Points Controversy: वर्ल्ड चैंपियंस ऑफ लीजेंड में भारत-पाकिस्तान का मैच रद्द होने के बाद पाकिस्तानी क्रिकेटरों का गुस्सा शांत होने का नाम नहीं ले रहा। पहले शाहिद अफरीदी ने भारतीय खिलाड़ियों को लेकर विवादित बयान दिया और अब पाकिस्तान चैंपियंस टीम ने भारत के साथ अंक बांटने से भी इंकार कर दिया है। बता दें कि रविवार, 20 जुलाई को भारत और पाकिस्तान के बीच वर्ल्ड चैंपियंस ऑफ लीजेंड का मुकाबला होना था, लेकिन मैच शुरू होने से पहले WCL ने इस मैच को रद्द करने की अनाउंसमेंट की। यह मैच इंग्लैंड के एजबेस्टन ग्राउंड में खेला जाना था।
भारत के साथ अंक बांटने पर क्या बोले पाकिस्तानी खिलाड़ी (WCL India vs Pakistan Match Cancelled)
रिपोर्ट्स के अनुसार, पाकिस्तान चैंपियंस टीम ने भारत के साथ पॉइंट्स बांटने से इनकार कर दिया है। उनका कहना है कि मुकाबले के लिए भारतीय टीम ने कदम पीछे किया है। जिसके कारण मैच रद्द हुआ, ऐसे में पाकिस्तान चैंपियंस की टीम भारत के साथ पॉइंट्स नहीं बांटना चाहती है। रिपोर्ट्स के अनुसार, WCL ने ECB को जानकारी दी है कि आयोजक होने के नाते वह इस मैच को आयोजित नहीं कर सके, इसमें इंडियन चैंपियंस टीम की गलती नहीं है।
और पढ़ें- शाहिद अफरीदी का विवादित बयान, शिखर धवन को कहा 'सड़ा हुआ अंडा'
भारतीय खिलाड़ियों ने किया था मैच खेलने से इनकार (World Champions of Legends 2025 Controversy)
पूर्व भारतीय खिलाड़ी सुरेश रैना और शिखर धवन ने सोशल मीडिया अकाउंट पर पोस्ट शेयर करके पाकिस्तान के खिलाफ मैच खेलने से इनकार किया था। शिखर धवन ने ट्विटर अकाउंट पर ईमेल का फोटो शेयर कर मैच से बाहर होने की जानकारी दी थी। बता दें कि भारतीय खिलाड़ी 22 अप्रैल 2025 को पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद से कोई भी फ्रेंडली मैच पाकिस्तान के साथ नहीं खेलना चाहते हैं, इसलिए भारतीय खिलाड़ियों ने पाकिस्तान के खिलाफ मैच खेलने से इनकार कर दिया। इस पर पाकिस्तान के पूर्व कप्तान शाहिद अफरीदी बेहद नाराज हुए और उन्होंने शिखर धवन को सड़ा हुआ अंडा तक कह दिया था।
