सार
ग्लेन मैक्सवेल के आतिशी शतक ने ऑस्ट्रेलिया को तीसरे टी20I मैच में रोमांचक रन-चेज़ में भारत के खिलाफ जीत दिलाई। मैक्सवेल ने अपनी दमदार हिटिंग से उन्हें गेम में वापस ला दिया और आखिरी गेंद पर जीत दिला दी।
India vs Australia 3rd T20I: भारत-आस्ट्रेलिया के बीच हुए तीसरे टी20 सीरीज मैच में भारत को पहली हार मिली है। दो लगातार जीत के बाद तीसरे मैच में आस्ट्रेलिया ने बड़ा स्कोर चेज करते हुए जीत अपने नाम किया। ग्लेन मैक्सवेल की आतिशी शतक और भारतीय गेंदबाजों की विकेट न ले पाने की विफलता ने आस्ट्रेलिया के पक्ष में परिणाम दिया। इस जीत के साथ ऑस्ट्रेलिया ने पांच मैचों की सीरीज में शानदार वापसी की है और वह भारत से 1-2 से पीछे है।
पहले बल्लेबाजी करते हुए भारतीय बल्लेबाजों ने निर्धारित 20 ओवर्स में तीन विकेट गंवाकर 223 रन बनाए। सलामी बल्लेबाज रुतुराज गायकवाड़ ने 57 गेंदों पर आतिशी 123 रन बनाया। वह अंत तक नाबाद रहे। गायकवाड़ ने अपना शतक 7 सिक्सर और 13 चौक्कों की सहायता से बनाया। कप्तान सूर्य कुमार यादव ने 39 रन बनाया तो तिलक वर्मा ने नाबाद 31 रन बनाया।
आस्ट्रेलिया ने तेज शुरूआत की और मैच अपने पक्ष में किया
भारतीय टीम के 233 रनों के लक्ष्य को पाने के लिए उतरी आस्ट्रेलियाई टीम ने तेज शुरूआत की। सलामी बल्लेबाज ट्रेविस हेड ने 8 चौक्कों की सहायता से 18 गेंदों पर 35 रन बनाया तो आरोन हार्डी ने 16 रन बनाया। जोश इंगलिस ने 10 रन बनाकर आउट हो गए। हालांकि, ग्लेन मैक्सवेल के आतिशी शतक ने ऑस्ट्रेलिया को तीसरे टी20I मैच में रोमांचक रन-चेज़ में भारत के खिलाफ जीत दिलाई। मैक्सवेल ने अपनी दमदार हिटिंग से उन्हें गेम में वापस ला दिया और आखिरी गेंद पर जीत दिला दी। मैक्सवेल 48 गेंदों में 104 रन बनाकर नाबाद रहे। मार्क स्टोइनिस 17 रन बनाकर आउट हुए तो मैथ्यू वेड 16 गेंदों में 28 रन बनाकर नाबाद रहे।
पांच मैचों की भारत-आस्ट्रेलिया टी20 सीरीज में पहले दो मैचों में भारत ने शानदार जीत दर्ज की थी। लेकिन तीसरे मैच में आस्ट्रेलिया ने जीत दर्ज करने के साथ वापसी की है। सीरीज में भारत अभी भी 2-1 से आगे है।
यह भी पढ़ें:
India vs Australia 2nd T20I: आस्ट्रेलिया को फिर भारत ने दी शिकस्त, 44 रन से हराया