सार
India vs Ireland match preview: टी-20 वर्ल्ड कप 2024 का आठवां मुकाबला आज यानी कि 5 जून को भारत और आयरलैंड के बीच रात 8:00 से खेला जाएगा।
स्पोर्ट्स डेस्क: t20 वर्ल्ड कप 2024 में भारत अपने अभियान की शुरुआत 5 जून यानी कि आज से करने वाला है और पहला मुकाबला आयरलैंड के खिलाफ खेलने वाला है। यह मैच नसाउ इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम, न्यूयॉर्क में खेला जाएगा। जिसकी शुरुआत भारतीय समयानुसार रात 8:00 से होगी। ऐसे में चलिए हम आपको बताते हैं भारत और आयरलैंड के बीच हुए अब तक मैच की रिकॉर्ड, टीमें और आप आज होने वाला मुकाबला कब कहां और कैसे देख सकते हैं।
अब तक ऐसा रहा भारत बनाम आयरलैंड रिकॉर्ड
भारत और आयरलैंड के बीच t20 इंटरनेशनल में अब तक खेले गए मुकाबले की बात करें तो दोनों टीमों का आमना-सामना आठ बार हो चुका है और 9वीं बार दोनों एक साथ खेलने वाले हैं। अब तक हुए आठ मुकाबले में भारत ने 7 मैचों में जीत दर्ज की है, वहीं एक मुकाबला रद्द हुआ है। ऐसे में आयरलैंड के खिलाफ भारतीय टीम का दबदबा पूरी तरह से कायम रहा है। t20 वर्ल्ड कप की बात करें तो दोनों टीमें एक बार आमने-सामने हुई है और इसमें भारत ने जीत दर्ज की है।
कब कहां कैसे देखें भारत आयरलैंड मुकाबला
भारत और आयरलैंड के बीच t20 वर्ल्ड कप के ग्रुप स्टेज का मुकाबला 5 जून को भारतीय समयानुसार रात 8:00 से शुरू होगा। इस मैच का लाइव टेलीकास्ट स्टार स्पोर्ट नेटवर्क पर किया जाएगा। इसके अलावा आप disney+ हॉटस्टार पर भी मैच को लाइव स्ट्रीम कर सकते हैं।
भारत बनाम आयरलैंड टीमें
भारत: रोहित शर्मा (कप्तान), हार्दिक पांड्या (उप कप्तान), यशस्वी जायसवाल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत, संजू सैमसन, शिवम दुबे, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, अर्शदीप सिंह, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज।
आयरलैंड : पॉल स्टर्लिंग (कप्तान), मार्क अडायर, रॉस अडायर, एंड्रयू बालबर्नी, कर्टिस कैंपर, गैरेथ डेलानी, जॉर्ज डॉकरेल, ग्राहम ह्यूम, जोश लिटिल, बैरी मैक्कार्थी, नील रॉक, हैरी टेक्टर, लोर्कन टकर, बेन व्हाइट, क्रेग यंग।