सार

भारत बनाम न्यूजीलैं के बीच दूसरे वनडे मैच में न्यूजीलैंड की पारी को सिर्फ 108 रनों पर तहस-नहस करने में मोहम्मद शमी का बड़ा योगदान है। शमी ने इस मैच में 6 ओवर की गेंदबाजी में 3 महत्वपूर्ण विकेट चटकाए हैं।

 

Md. Shami 10th Highest Wicket Taker India. भारत बनाम न्यूजीलैंड के बीच दूसरे वनडे मैच में 3 विकेट चटकाने वाले मोहम्मद शमी ने एक बड़ी उपलब्धि हासिल की है। वे भारत की तरफ से सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले 10वें गेंदबाज बन गए हैं। इतना ही नहीं उन्होंने 6 बॉलर्स को पीछे छोड़कर यह उपलब्धि हासिल की है। वनडे करियर में कई उतार-चढ़ाव देखने वाले मोहम्मद शमी ने यह रिकॉर्ड बनाकर चौंका दिया है क्योंकि वे कभी भी भारतीय टीम के रेगुलर बॉलर नहीं रहे हैं। लेकिन इस गेंदबाज को जब भी मौका मिला तो उन्होंने देश के लिए विकेट चटकाए।

सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले 10वें भारतीय
मोहम्मद शमी ने वनडे क्रिकेट की हिस्ट्री में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले 10वें गेंदबाज बन चुके हैं। शमी ने अभी तक कुल 87 वनडे मैच खेले और उनके विकेटों की संख्या 159 पहुंच गई है। शमी ने पूर्व तेज गेंदबाज आशीष नेहरा और मनोज प्रभाकर को पीछे छोड़ दिया है। नेहरा ने 120 मैच खेलकर 157 विकेट लिए हैं जबकि मनोज प्रभाकर ने 130 मैचों में 157 विकेट हासिल किए थे। हालांकि शमी ने सिर्फ 87 मैचों में ही यह उपलब्धि हासिल की है।

कौन है हाईएस्ट विकेट टेकर
भारत के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज अनिल कुंबले हैं जिन्होंने 271 मैच में 337 विकेट हासिल किए हैं। जवागल श्रीनाथ ने 315 विकेट लिए हैं। अजित अगरकर ने 191 मैचों में 288 विकेट लिए हैं। जहीर खान चौथे पायदान पर हैं 200 मैच खेलकर 282 विकेट लिए हैं। हरभजन सिंह ने 236 मैचों में 269 विकेट लिए हैं।

भारत के टॉप 5 विकेट टेकर

  • अनिल कुंबल- 337 विकेट
  • जवागल श्रीनाथ- 315 विकेट
  • अजित आगरकर- 288 विकेट
  • जहीर खान- 282 विकेट
  • हरभजन सिंह- 269 विकेट

शमी ने 6 गेंदबाजों को पीछे छोड़ा

वनडे इतिहास की बात करें को सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में मोहम्मद शमी 67वें स्थान पर हैं। लेकिन न्यूजीलैंड के खिलाफ 3 विकेट लेकर उन्होंने दुनिया के 6 गेंदबाजों को पीछे छोड़ा है। इनमें भारत के आशीष नेहरा 157 विकेट, मनोज प्रभाकर 157 विकेट के अलावा इंग्लैंड के क्रिस वोक्स 157 विकेट, वेस्टइंडीज के मैलकम मार्शल 157 विकेट, पाकिस्तान के शोएब मलिक 158 विकेट और न्यूजीलैंड के रिचर्ड हेडली 158 विकेट शामिल हैं।

यह भी पढ़ें

IND V/S NZ 2nd ODI: भारतीय बॉलर्स के आगे न्यूजीलैंड ने घुटने टेके, 108 रनों पर धराशायी हुई टीम