सार
India vs South Africa 2nd test match: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच केप टाउन में दूसरा टेस्ट मैच खेला जा रहा है। इस मैच में काफी उतार-चढ़ाव देखा गया, जिसे देखकर स्टैंड्स में बैठी अनुष्का शर्मा और अथिया शेट्टी का रिएक्शन भी कमाल का था।
स्पोर्ट्स डेस्क: इस समय भारतीय टीम साउथ अफ्रीका के दौरे पर है, जहां पर साउथ अफ्रीका और भारत के बीच केप टाउन में दूसरा टेस्ट मैच खेला जा रहा है। इसका पहला दिन बहुत मजेदार रहा, जहां भारत ने पहले साउथ अफ्रीका को 55 रनों पर ऑल आउट करके कमाल कर दिखाया, तो दूसरी तरफ साउथ अफ्रीका ने 153 रनों पर इंडिया को ऑल आउट कर दिया। विराट कोहली के आउट होने के बाद जिस तरह से भारतीय टीम ताश के पत्तों की तरह ढह गई उसे देखकर स्टैंड्स में बैठी केएल राहुल की वाइफ अथिया शेट्टी और विराट कोहली की वाइफ अनुष्का शर्मा भी हक्की बक्की रह गई।
153 पर ऑल आउट हुई टीम तो अनुष्का और अथिया ने दिया ऐसा रिएक्शन
साउथ अफ्रीका के खिलाफ दूसरी पारी में जब भारतीय टीम बल्लेबाजी करने उतरी तो एक समय भारत का स्कोर 153 रन था। इसके बाद लुंगी एनगिडी ने एक ओवर में टीम इंडिया के तीन विकेट चटकाए। इसके बाद क्रीज पर दूसरी ओर खड़े विराट कोहली भी इतना परेशान हो गए कि अगले ओवर में कगिसो रबाडा की गेंद पर कैच आउट हो गए। उस वक्त भारतीय टीम पूरी तरह से लड़खड़ा गई। विराट कोहली 46 रन पर आउट हुए और पूरी भारतीय टीम 153 रनों पर ही सिमट गई। इस बीच स्टैंड्स में बैठी एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा और अथिया शेट्टी भी हैरान रह गई और दोनों ने मुंह पर हाथ रखकर बहुत ही वीयर्ड सा रिएक्शन दिया विराट कोहली का विकेट गिरना उनके लिए किसी सदमे से कम नहीं था।
भारत बनाम साउथ अफ्रीका मैच अपडेट
भारत और साउथ अफ्रीका के बीच खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच की बात की जाए तो पहले बल्लेबाजी करने उतरी साउथ अफ्रीका की टीम ने 23.02 ओवर में केवल 55 रन बनाएं और पूरी टीम ऑल आउट हो गई। साउथ अफ्रीका का कोई भी खिलाड़ी 20 रन से ज्यादा नहीं बन पाया। दूसरी तरफ बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम ने शुरुआत में मैच में पकड़ जमाई रखी। कप्तान रोहित शर्मा ने 39 रनों की पारी खेली। इसके बाद विराट कोहली और शुभमन गिल ने क्रमशः 46 और 36 रन बनाए, लेकिन इसके बाद श्रेयस अय्यर, रवींद्र जडेजा, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्ण और मुकेश कुमार सभी खिलाड़ी बिना खाता खोले हुए आउट हो गए और पूरी भारतीय टीम 153 रनों पर सिमट गई।