सार
रविवार को भारत बनाम वेस्टइंडीज के बीच खेले गए पांचवें और आखिरी टी20 इंटरनेशनल मुकाबले में भले ही भारत को हार का सामना करना पड़ा, लेकिन भारतीय क्रिकेटर युजवेंद्र चहल की वाइफ सोशल मीडिया पर तहलका मचा रही हैं।
स्पोर्ट्स डेस्क: भारत बनाम वेस्टइंडीज के बीच खेली गई पांच मैचों की t20 सीरीज को वेस्टइंडीज ने 3-2 से अपने नाम कर लिया। रविवार को इस सीरीज का आखिरी मुकाबला फ्लोरिडा में हुआ, जिसमें वेस्टइंडीज के सलामी बल्लेबाज ब्रैंडन किंग के 85 रनों की बदौलत वेस्टइंडीज की टीम ने 8 विकेट से मैच को अपने नाम कर लिया। भारत और वेस्टइंडीज के बीच खेले गए इस मैच में अपने पति और उनकी टीम को चीयर करने के लिए भारतीय क्रिकेटर युजवेंद्र चहल की पत्नी भी वहां मौजूद थी। जहां से उन्होंने अपनी कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर की है...
व्हाइट डीप नेक टॉप पहने चहल को सपोर्ट करने पहुंची धनश्री
मशहूर यूट्यूब, डांसर और क्रिकेटर युजवेंद्र चहल की वाइफ धनश्री वर्मा ने हाल ही में अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर दो तस्वीरें शेयर की है। दरअसल, यह तस्वीर मियामी के लॉडरहिल क्रिकेट ग्राउंड, फ्लोरिडा से शेयर की गई है। इन तस्वीरों में धनश्री वर्मा बेहद ही स्टनिंग लग रही हैं। उन्होंने ब्लैक पेंट के साथ व्हाइट कलर का स्लीवलेस डीप नेक क्रॉप टॉप पहना है और अपने लुक को पूरा करने के लिए एक स्लिंग बैग टंगा है। साथ ही आंखों में चश्मा लगाए काफी स्टाइलिश पोज दे रही हैं।
सोशल मीडिया पर तहलका मचा रही धनश्री की तस्वीरें
सोशल मीडिया पर धनश्री वर्मा किए तस्वीरें तेजी से वायरल हो रही है और 3 लाख 80 हजार से ज्यादा लोग इन तस्वीरों को लाइक कर चुके हैं। कोई उनके ग्लैमरस लुक की तारीफ कर रहा है, तो कोई कह रहा है कि यह अंदाज देखकर मैच खेल रहे चहल भाई का मन भी डोल जाएगा। तो कुछ यूजर्स ने चहल को लकी भी बताया। बता दें कि इस मैच में चहल ने 4 ओवर में 51 रन देकर 1 भी विकेट नहीं चटकाया था।
भारत बनाम वेस्टइंडीज मैच
भारत और वेस्टइंडीज के बीच खेले गए पांचवें t20 मैच मुकाबले की बात की जाए तो पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत ने 20 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 165 रन बनाए। जवाब में वेस्टइंडीज की टीम ने 18 ओवर में 2 विकेट के नुकसान पर 171 रन बनाकर मैच को अपने नाम कर लिया। जिसमें ब्रैंडन किंग में 55 बॉलों में 5 चौके और 6 छक्कों की मदद से 85 रनों की पारी खेली। वहीं निकोलस पूरन ने भी 47 रन बनाए।
और पढ़ें- Ind-WI T20 series: ब्रैंडन किंग ने शानदार 84 रन की बदौलत वेस्ट इंडीज की भारत पर 8 विकेट से जीत