सार
गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) टीम इंडिया के हेड कोच बने हैं। वह अभिषेक नायर को असिस्टेंट कोच के रूप में चाहते हैं।
खेल डेस्क। भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व बल्लेबाज गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) टीम इंडिया के हेड कोच बने हैं। इस बीच सूत्रों से जानकारी मिली है कि गंभीर असिस्टेंट कोच के रूप में अभिषेक नायर को चाहते हैं। नायर पूर्व अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी हैं।
अभिषेक नायर और गौतम गंभीर ने आईपीएल 2024 के दौरान कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के लिए साथ मिलकर काम किया है। कोलकाता नाइट राइडर्स ने आईपीएल 2024 का खिताब जीता है। गंभीर टीम के मेंटर और अभिषेक नायर असिस्टेंट कोच थे। नायर पहले आईपीएल में मुंबई इंडियंस के लिए खेलते थे। वह केकेआर अकादमी के निदेशक का पद भी संभाल रहे हैं।
टीम इंडिया के असिस्टेंट कोच बन जाएंगे अभिषेक नायर
रिपोर्ट में कहा गया है कि केकेआर के साथ रहने के दौरान गंभीर और नायर के बीच मौखिक सहमति बनी थी। उम्मीद है कि गंभीर की हेड कोच के रूप में नियुक्ति के बाद नायर भी टीम इंडिया के असिस्टेंट कोच बन जाएंगे। टीम इंडिया के कोच पद के लिए आईपीएल 2024 के समय से ही बीसीसीआई और गौतम गंभीर के बीच बातचीत चल रही थी।
यह भी पढ़ें- इंडियन क्रिकेट टीम के कोच बने गौतम गंभीर, जय शाह ने की घोषणा, जानें कैसा रहा है करियर
जय शाह ने की गौतम गंभीर के हेड कोच बनने की घोषणा
गौरतलब है कि मंगलवार को बीसीसीआई के सचिव जय शाह ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर गौतम गंभीर को भारतीय क्रिकेट टीम का हेड कोच बनाए जाने की घोषणा की। उन्होंने कहा कि गंभीर को बीसीसीआई से पूरा सहयोग मिलेगा। जय शाह ने बताया कि हेड कोच पद के लिए गंभीर सबसे योग्य व्यक्ति हैं।